scriptKnow, where...houses are built on the basis of arms and ammunition | जानिए, राजस्थान के किस इलाके में असलहा-बारूद के दम पर बनते हैं आशियाने! | Patrika News

जानिए, राजस्थान के किस इलाके में असलहा-बारूद के दम पर बनते हैं आशियाने!

locationभरतपुरPublished: Nov 08, 2022 06:37:35 pm

Submitted by:

Gaurav Saxena

धौलपुर के चम्बल नदी क्षेत्र से अवैध खनन कर निकलने वाली बजरी इस क्षेत्र के करीब एक दर्जन शहरों और जिलों में विशेष मांग है। यही कारण है कि प्रतिदिन 100 किमी की सीमा में खनन माफिया के ट्रैक्टर-ट्रॉली बेखौफ दौड़ रहे हैं। हर ट्र्र्र्रैक्टर-ट्रॉली के साथ बंदूक, रिवाल्वर व देशी कट्टे और दूसरे हथियार होते हैं, जिनके दम पर वे इधर से उधर ही बजरी पहुंचा रहे हैं।

जानिए, राजस्थान के किस इलाके में असलहा-बारूद के दम पर बनते हैं आशियाने!
जानिए, राजस्थान के किस इलाके में असलहा-बारूद के दम पर बनते हैं आशियाने!
Know, in which area of Rajasthan, houses are built on the basis of arms and ammunition!
- चम्बल बजरी की प्रतिबंध के बावजूद बढ़ रही मांग
- दोगुनी और तीन गुनी कीमतों पर खरीदने को तैयार लोग
- अवैध खनन कर बंदूक की नोक पर पहुंचा रहा माफिया
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.