भरतपुरPublished: Nov 08, 2022 06:37:35 pm
Gaurav Saxena
धौलपुर के चम्बल नदी क्षेत्र से अवैध खनन कर निकलने वाली बजरी इस क्षेत्र के करीब एक दर्जन शहरों और जिलों में विशेष मांग है। यही कारण है कि प्रतिदिन 100 किमी की सीमा में खनन माफिया के ट्रैक्टर-ट्रॉली बेखौफ दौड़ रहे हैं। हर ट्र्र्र्रैक्टर-ट्रॉली के साथ बंदूक, रिवाल्वर व देशी कट्टे और दूसरे हथियार होते हैं, जिनके दम पर वे इधर से उधर ही बजरी पहुंचा रहे हैं।