सोशल मीडिया में बदमाश का अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल
भरतपुरPublished: Nov 06, 2022 06:56:20 pm
-पुलिस ने शुरू की तलाश
-अवैध हथियारों का गढ़ बन रहा कामां-मेवात, पुलिस के लिए चुनौती


सोशल मीडिया में बदमाश का अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल
भरतपुर (कामां). मेवात-कामां अवैध हथियारों का गढ़ बनता जा रहा है। जिसके चलते युवा पीढिय़ों में भी अवैध हथियारों के साथ फोटो क्लिक करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है और वे अपराध की दुनिया में फंसते जा रहे हैं। रविवार को सोशल मीडिया में एक बदमाश का तरह-तरह के कई अवैध हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। बदमाश का हथियारों के साथ फोटो देख पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो सोशल मीडिया में अवैध हथियारों से वायरल हुए फोटो में बदमाश मेवात-कामां क्षेत्र का रहने वाला है। बदमाश ने दहशत फैलाने की नियत से हथियारों के साथ फोटो को वायरल किया है। सीओ प्रदीप यादव ने बताया कि अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर अगर किसी का फोटो वायरल होता है तो संबंधित थाना अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। अभी हाल ही में जो फोटो वायरल हुआ है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित करके रवाना कर दी गई है। जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीओ ने बताया कि अवैध हथियारों के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में फोटो वायरल करने वाले के खिलाफ आम्र्स एक्ट में कार्रवाई की जाती है।
...........
बदमाश को पकडऩे के लिए जुरहरा थाना प्रभारी ने कई गांवों में दी दबिश
सीओ प्रदीप यादव के निर्देश के बाद सोशल मीडिया में अवैध हथियारों के साथ वायरल हुए बदमाश को पकडऩे के लिए जुरहरा थाना प्रभारी जयप्रकाश टीम के साथ रवाना हो गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश को चिन्हित कर लिया गया है। जिसे पकडऩे के लिए कई गांवों में भी दबिश दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
.....
हाल में ही पकड़ी जा चुकी हैं अवैध हथियारों की दो फैक्ट्रियां