भरतपुर

लाइट एंड साउण्ड से पर्यटक सुन सकेंगे लोहागढ़ का इतिहास

भरतपुर. महाराजा सूरजमल की वीरता और ख्याति जगजाहिर है। उनके शौर्य को इतिहास के पन्नों पर लिखी दांस्तान बयां कर रही है। आज लोग उनके व उनके परिवार से जुड़े राजा-महाराजाओं के चहूंओर फेले शौर्य को जानने के लिए भरतपुर आते हैं।

भरतपुरFeb 13, 2019 / 11:07 pm

pramod verma

faunten

भरतपुर. महाराजा सूरजमल की वीरता और ख्याति जगजाहिर है। उनके शौर्य को इतिहास के पन्नों पर लिखी दांस्तान बयां कर रही है। आज लोग उनके व उनके परिवार से जुड़े राजा-महाराजाओं के चहूंओर फेले शौर्य को जानने के लिए भरतपुर आते हैं। यहां आकर अजेय लोहागढ़ की कहानी पढ़ते हैं, कि कैसे लोहागढ़ के आगे मुगल और अंग्रेजी हुकूमत ने घुटने टेक दिए थे।
अब यही इतिहास शीघ्र ही लोहागढ़ दुर्ग स्थित महारानी किशोरी महल में लाइट एंड साउण्ड शो के माध्यम से दिखाया जाएगा। लोहागढ़ के इतिहास को लाइट एंड साउण्ड से सुनाए जाने के प्रयास पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने तेज कर दिए हैं। इसलिए पर्यटकों को शीघ्र ही साउण्ड सिस्टम से इतिहास की जानकारी दिलाने की कवायद तेज कर दी है।

कहते हैं समय बदला तो अपने अजेय लोहागढ़ दुर्ग के राजाओं की अन्य राज्यों पर रही हुकूमत का इतिहास भी लोगों की याददाश्त से ओझल हो गया। क्योंकि, रखरखाव के अभाव में किशोरी महल जीण-शीर्ण हो रहा था। लंबे समय बाद अतीत की गवाही देते महल की सुध पुरातत्व विभाग ने ली। विभाग ने 5 करोड़ रुपए से जीर्णोद्धार कार्य कराया। साथ ही संग्रहालय में पुरावस्तुओं, हमलाघर, हॉल खास, बारादरी, छतरी फव्वारों का संचालन, हथियार दीर्घा को 3.88 करोड ़ में सुसज्जित किया।

पुरातत्व विभाग के अधीक्षक सोहन लाल चौधरी ने बताया कि पुरातत्व विभाग अब लोहागढ़ के इतिहास को हर पर्यटक तक पहुंचाना चाहता है। इसी कड़ी में संग्रहालय के बाद किशोरी महल में करीब पांच करोड़ के बजट से जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है। अब शीघ्र ही यहां हर शाम लाइट एवं साउण्ड शो के जरिए देशी-विदेशी पर्यटकों को भरतपुर के इतिहास से रू-ब-रू कराया जाएगा। शो में पर्यटकों को शाम के समय करीब एक घंटे रियासतकालीन भरतपुर के साम्राज्य की गाथा सुनाई जाएगी।

Home / Bharatpur / लाइट एंड साउण्ड से पर्यटक सुन सकेंगे लोहागढ़ का इतिहास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.