अपना घर के बंशी प्रकल्प में रहने वाली गायों की तो निगरानी की ही जा रही है। साथ ही यहां बछड़ों में भी इस तरह के लक्षण नजर आने पर अपना घर प्रशासन ने इसकी सूचना पशुपालन विभाग को दी। विभाग ने लक्षण वाली गायों के नमूने दोबारा जुटाए हैं। वहीं ऐसे लक्षण वाले सात बछड़ों के भी नमूने लिए गए हैं। अपना घर के जीव सेवा सदन में करीब 150 गाय हैं, जिन्हें शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिससे अन्य गायों में ऐसा संक्रमण नहीं हो।
.....
नहीं आई वैक्सीन, एंटीबायोटिक से हो रहा उपचार
विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गजेंद्र सिंह चाहर ने बताया कि पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए विभाग की टीमें लगातार सर्वे कर रही हैं। बीते दिनों गौशालाओं और पशु हाट का सर्वे किया गया था, जिनमें किसी पशु में लंपी वायरस के लक्षण नहीं मिले।, जिन पशुओं में लंपी वायरस के समान लक्षण पाए गए हैं, उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं।