
भरतपुर। कामां कस्बे में मामी और भांजे ने सुसाइड कर लिया। दोनों के शव कमरे में लगे पंखे के कुंदे से लटके मिले। एक साथ दो लोगों के आत्महत्या करने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को नीचे उतारा। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं कामां पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रंसग लग रहा है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के अगमा मोहल्ले में सीमा (28) अपने पति लालाराम गुर्जर और दो बच्चों के साथ कमरा किराए लेकर रह रही थी। पति लालाराम पानीपत में ड्राइवरी का काम करता है। वह 5 नवम्बर को कामां अपने बच्चों से मिलकर पानीपत गया था। सीमा का भांजा आकाश शनिवार देर रात घर आया था। रविवार सुबह लालाराम ने सीमा को कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। लालाराम ने मकान मालिक को फोन किया।
इस पर मकान मालिक सीमा के कमरे पर गया तो उसने सीमा और भांजा आकाश का शव पंखे के कुंदे से लटके हुए देखा। उसने तुरंत मोहल्ले के लोगों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कामां थाना प्रभारी मनीष शर्मा, एसआई अन्तूलाल ने मौके पहुंचे और दोनों के शव को नीचे उतारा। पुलिस ने FSL की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने कामां के सरकारी अस्पताल में दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। सीमा और लालाराम के दो बच्चे हैं जबकि आकाश भी शादीशुदा है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना देकर कामां बुलाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Updated on:
10 Nov 2024 08:53 pm
Published on:
10 Nov 2024 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
