scriptmany colonies of city filled with water | Weather update भादो में रिमझिम, शहर की कई कॉलोनियों में भरा पानी | Patrika News

Weather update भादो में रिमझिम, शहर की कई कॉलोनियों में भरा पानी

locationभरतपुरPublished: Sep 10, 2023 10:03:52 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

-नगर निगम ने लगाए 34 पंप सेट

Weather update भादो में रिमझिम, शहर की कई कॉलोनियों में भरा पानी
Weather update भादो में रिमझिम, शहर की कई कॉलोनियों में भरा पानी
भरतपुर. सावन में भले ही कम बारिश हुई हो, लेकिन भादो में इन्द्रदेव मेहरबान हो रहा है। पिछले पांच दिनों से जारी बारिश का दौर रविवार को छठवें दिन भी जारी रहा। जिसके चलते शहर के अनेक क्षेत्रों में पानी भर गया है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 34 पंप सेट लगाए गए हैं, जिनसे कॉलोनियों में भरे पानी को निकाला जा रहा है।
भादो में लगातार बारिश के कारण मौसम भले ही ठंडा हो गया है, लेकिन खरीफ की फसल पर संकट के बादल छाने लगे हैं। क्योंकि अब अनेक स्थलों पर फसल की कटाई का कार्य शुरू होने वाला है। ऐसे में रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते बाजरा व तिल की फसल पर संकट छाया हुआ है। विशेषकर अगेती फसल को नुकसान होने की संभावना है। दूसरी ओर, शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिससे लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं। अनेक क्षेत्रों में तो लोग गंदे पानी से गुजर रहे हैं। लोगों की समस्या को देखते हुए रविवार को को शहर के अनेक स्थलों पर बारिश के पानी को खींचने के लिए पंप सेट लगाए गए हैं।
इन कॉलोनियों में भरा पानी
शहर के सूरजमल नगर, केसरविहार कॉलोनी, पुष्प वाटिका, नगला चांदमारी, जसवंतनगर, हीरादास, चामड़ मंदिर, सेक्टर-13, झीला रोड, शेरसिंह नगर, जगन्नाथपुरी सहित निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिसके चलते नगर निगम की ओर से 11 ट्रैक्टर वाले पंप, 16 इंजन व सात पंप हाउस सेट किए गए हैं। जो शहर में भरे पानी को निकालने का काम कर रहे हैं।
रोड बने तालाब
यहां केसर विहार कॉलोनी व सूरजमल निवासी गजेन्द्रसिंह, देवकुमार तिवारी, संजय पूनिया, बबलू, पार्षद महेन्द्र सिंह आदि का कहना है कि बारिश के चलते यहां रोड पर पानी भर गया है। लगता है कि रोड नहीं अपितु तालाब हैं। साथ ही खाली पड़े प्लॉटों में पानी भरने के कारण रोड से निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सुबह नगर निगम को फोन कर स्थिति बताई तो एक्सईएन विनोद चौहान सहित टीम स्थल पर पहुंची और पंप सेट लगाकर पानी को निकालने की व्यवस्था की गई। यहां पर दो पंप सेट लगाए गए हैं, जिनसे पानी को निकालने की प्रयास किया जा रहा है।
कहां कितनी बारिश
बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे से लेकर रविवार सुबह आठ बजे तक पिछले 48 घंटे के दौरान हलैना में 2, हिंगोटा में 4, अजान में 20, भरतपुर में 39, कुम्हेर में 13, नदबई में 4, सेवर में 45, वैर में 30, बारैठा में 11, बयाना में 10, भुसावर में 5, रूपवास में 21, सेवर में 26, उच्चैन 14, डीग में 7, नगर में 17, कामां में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.