scriptअब हार पर रार…कैथवाड़ा व बमनवाड़ी में भिड़े दो पक्ष, फायरिंग के बाद बाजार बंद | Market closed after firing | Patrika News

अब हार पर रार…कैथवाड़ा व बमनवाड़ी में भिड़े दो पक्ष, फायरिंग के बाद बाजार बंद

locationभरतपुरPublished: Jan 18, 2020 10:58:17 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-गांव बमनवाड़ी में छह घायल व कैथवाड़ा में पथराव के बाद तनाव

अब हार पर रार...कैथवाड़ा व बमनवाड़ी में भिड़े दो पक्ष, फायरिंग के बाद बाजार बंद

अब हार पर रार…कैथवाड़ा व बमनवाड़ी में भिड़े दो पक्ष, फायरिंग के बाद बाजार बंद

कैथवाड़ा/जुरहरा. पंचायतराज चुनाव के तहत शुक्रवार देर रात परिणाम घोषित होने के बाद विवाद भी शुरू हो गए। शनिवार सुबह कैथवाड़ा में एक पक्ष ने फायरिंग व पथराव किया तो तनाव के चलते बाजार भी बंद हो गए। जबकि बमनवाड़ी में दो पक्षों के बीच विजय जुलूस निकालने को लेकर झगड़ा हो गया। इसमें छह लोग घायल हो गए। दोनों ही गांवों में पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि अभी शांति बनी हुई है।जानकारी के अनुसार कैथवाड़ा में शनिवार सुबह कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपसरपंच को चुनने की प्रक्रिया चल रही थी। तभी अचानक गांव सोलपुर के लोगों को सूचना मिली कि उनके घर पर मौजूद महिलाओं पर हारे हुए प्रत्याशी पक्ष के लोगों ने हवाई फायरिंग व पथराव कर दिया है। इस पर वे लोग गांव सोलपुर की ओर जाने लगे तो कैथवाड़ा में मौजूद इसाक पक्ष के लोगों ने उनको बस स्टैंड के पास घेर लिया तथा उन पर हमला कर दिया। सूचना पर नौमान पक्ष के समर्थक भी स्कूल से सीधा बस स्टैंड पर पहुंच गए एवं दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों के लोगों को आमने-सामने देखकर दुकानदार दुकानों को बंद कर भाग गए। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। कुछ घंटे बाद हालात सामान्य होने पर बाजार दुबारा खुल गया। पुलिस अधिकारी गांव में भी पहुंचे, जहां नौमान पक्ष के समर्थकों के घर दूसरे पक्ष की ओर से पथराव में फेंके गए ईंट एवं पत्थरों का ढेर लगा हुआ था तथा कमरे में स्थित अलमारी के दरवाजे एवं खिड़कियां टूटी हुई थी। घर की महिलाओं ने बताया कि इसाक पक्ष के करीब 15 लोगों ने हथियारबंद दो घंटे तक उनके घर पर कब्जा जमा लिया था तथा घर में खूब लूटपाट की थी एवं हवाई फायरिंग की थी। इसी प्रकार गांव बमनवाड़ी में ढोल बजाकर निकलने पर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। ग्राम पंचायत बमनवाड़ी में सरपंच के चुनाव में हार-जीत का अन्तर मात्र दो वोटों का रहा। शनिवार सुबह उपसरपंच का चुनाव हो गया था। उपसरपंच भी जीते सरपंच पक्ष का ही बना। उपसरपंच चुनाव के बाद विजेता पक्ष ढोल बजाकर खुशी का इजहार करते हुए जा रहा था। इस दौरान रास्ते में दूसरे पक्ष के साथ कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा और पथराव होने लगा। इसमें कुछ लोगों को मामूली चोट आई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो