scriptअभी नहीं चिरंजीवी भव! | May you not live now Chiranjeevi | Patrika News

अभी नहीं चिरंजीवी भव!

locationभरतपुरPublished: May 03, 2021 06:52:10 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-राज्य सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से नामी बड़े अस्पतालों ने बनाई दूरी, जिले में सिर्फ चार अस्पताल ही जुड़े

अभी नहीं चिरंजीवी भव!

अभी नहीं चिरंजीवी भव!

भरतपुर. मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना शुरू तो हो गई है, लेकिन इससे नामी निजी अस्पतालों से दूरी बना ली है। जिले में मात्र चार निजी अस्पताल ही योजना से जुड़ पाए हैं। जिले में 24 राजकीय चिकित्सालय मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े हुए हैं। इनमें जिला चिकित्सालय, सैटेलाइट चिकित्सालय एवं 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। जिले के चार निजी चिकित्सालय कृष्णा हॉस्पिटल एवं सर्जरी सेन्टर, डॉ. विनोद गुप्ता हॉस्पिटल, सिंघल नर्सिंग होम एवं जौहरी मेमोरियल हॉस्पिटल भी इस योजना से जुड़े हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि पूर्व में पंजीकरण की तारीख सरकार की ओर से 30 अप्रेल 2021 निर्धारित की गई थी। इसे अब 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया है। जो परिवार अब तक इस योजना से जुड चुके है उन्हें दिनांक एक मई 2021 से लाभ मिलेगा एवं जो परिवार दिनांक 31 मई 2021 तक इसमें जुड़ेंगे उन्हें पंजीकरण की दिनांक से लाभ देय होगा। इस योजना में हार्ट, कैंसर, किडनी, डायलिसिस और कोविड जैसी गंभीर बीमारियों सहित 1576 प्रकार के पैकेज शामिल हैं। राज्य के 765 सरकारी और 330 से अधिक संबद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर 5 लाख रूपए तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं जिले में दो लाख 84 हजार 173 का योजना से जोडऩे का लक्ष्य रखा गया था। दो मई की शाम तक 284173 86 हजार 178 लोग योजना से जुड़ चुके हैं, जो कि 30.33 प्रतिशत है।
आमजन का दद…र्चार अस्पताल आबादी के हिसाब से कम

आमजन का कहना है कि जिले की आबादी व इस योजना से जुड़े लाभान्वितों की संख्या के हिसाब से चार निजी अस्पताल कम होंगे। ऐसे में सरकार को चाहिए कि अन्य नामी निजी अस्पतालों को भी इस योजना में जुडऩे के लिए अनिवार्य शर्त लागू की जाए। ताकि मरीजों को योजना का और भी बेहतर तरीके से लाभ मिल सकेगा।
सर्वाधिक सेवर व सबसे कम भरतपुर में जुड़े

योजना से जुडऩे वाले लोगों के डाटा पर नजर डालें तो सामने आया कि जिले के सभी ब्लॉकों में से सर्वाधित सेवर ब्लॉक में 9244 लोग योजना से जुड़ चुके हैं, जबकि भरतपुर शहर में अभी तक सिर्फ 6370 लोग जुड़ पाए हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर नदबई व तीसरे नंबर पर उच्चैन ब्लॉक चल रहा है। हालांकि अधिकारियों का मानना है कि अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के कारण कुछ दिन में टारगेट के अनुसार लोग योजना से जुड़ जाएंगे।
ब्लॉक लाभान्वित प्रतिशत
सेवर 9244 43.65
नदबई 10459 38.59
उच्चैन 3471 33.16
भुसावर 5387 32.31
कामां 8234 30.95
पहाड़ी 5795 30.63
रूपवास 3943 29.41
वैर 4329 28.66
डीग 7164 28.23
कुम्हेर 5564 28.07
नगर 7323 26.12
बयाना 8895 25.73
भरतपुर 6370 23.67

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो