भरतपुर मेडिकल कॉलेज शर्मशार, चिकित्सक शिक्षक पर गम्भीर आरोप
भरतपुर. मेडिकल कॉलेज भरतपुर में अध्ययनरत एक एमबीबीएस छात्रा ने अपने शिक्षक पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गुरुवार को चिकित्सक शिक्षक के खिलाफ विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

भरतपुर. मेडिकल कॉलेज भरतपुर में अध्ययनरत एक एमबीबीएस छात्रा ने अपने शिक्षक पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गुरुवार को चिकित्सक शिक्षक के खिलाफ विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
एमबीबीएस प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि कॉलेज के बायोकैमिस्ट्री विभाग के चिकित्सक शिक्षक डॉ. किशोरीलाल मीणा ने उसे पढ़ाई के बहाने अपने चैम्बर में बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। इस मामले को लेकर जिला प्रशासन व मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी ने दोनों पक्षों व कॉलेज फैकल्टी के बयान लिए हैं। वहीं उॉ. मीणा का कहना है कि छात्रा की उपस्थिति कम हैं इसलिए दबाव बनाने के लिए झूठा आरोप लगाया है। इस संबंध में पीडि़ता ने सेवर थाने में शिकायत दी है।
घटनाक्रम की सूचना पाकर एडीएम सिटी ओमप्रकाश पंचम मेडिकल कॉलेज पहुंचे और छात्रा व चिकित्सक शिक्षक व दोनों के परिजनों से बात कर दोनों का पक्ष सुना। उसके बाद कॉलेज की जांच कमेटी ने दोनों पक्षों व कॉलेज स्टाफ के बयान लिए।
छात्रा का यह है आरोप
छात्रा ने कॉलेज प्रशासन व सेवन थाने में दी शिकायत में लिखा है कि संबंधित शिक्षक ने बुधवार दोपहर 1.45 बजे अपने चैम्बर में बुलाया और चार्ट दिखाने लगे। छात्रा का आरोप है कि वो वहां से आने लगी तो चिकित्सक शिक्षक छेड़छाड़ करने लगा और वो वहां से छुड़ाकर भागकर आई।
कमेटी जांच कर रही है
छात्रा ने शिक्षक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। हमारी जेंडर हेरेसमेंट कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है।
- डॉ. अजय कुकरेजा, प्राचार्य एवं नियंत्रक, मेडिकल कॉलेज भरतपुर।
अब पाइए अपने शहर ( Bharatpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज