scriptBharatpur News: इस क्षेत्र में महिलाओं से कोसों पीछे हैं भरतपुर जिले के पुरुष | Men behind women in sterilization | Patrika News
भरतपुर

Bharatpur News: इस क्षेत्र में महिलाओं से कोसों पीछे हैं भरतपुर जिले के पुरुष

भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद जिले में बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष महिला नसबंदी का आंकड़ा तो बढ़ गया है लेकिन जिले के पुरुष अभी भी नसबंदी से कोसों दूर हैं।

भरतपुरApr 04, 2019 / 08:51 pm

shyamveer Singh

medical news

Bharatpur News: इस क्षेत्र में महिलाओं से कोसों पीछे हैं भरतपुर जिले के पुरुष

भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद जिले में बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष महिला नसबंदी का आंकड़ा तो बढ़ गया है लेकिन जिले के पुरुष अभी भी नसबंदी से कोसों दूर हैं। जिले के कामां, नदबई, रूपवास व भरतपुर शहर में मार्च 2019 तक एक भी पुरुष ने नसबंदी नहीं कराई है, जबकि उक्त अवधि में पूरे जिले में नसबंदी कराने वाली महिलाओं की संख्या 9315 तक पहुंच गई है, जो कि बीते वर्ष की तुलना में 917 केस अधिक हैं। यही वजह है कि मिशन परिवार के तहत जिले में परिवार कल्याण सेवाओं के संबंध में जानकारी व जागृति बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से 11 अप्रल 2019 से मिशन परिवार विकास अभियान-2019 का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।

महिला नसबंदी में भुसावर सबसे आगे
विभागीय आंकड़ों के अनुसार मार्च 2019 तक जिलेभर में कुल 9315 महिलाओं ने नसबंदी कराई हैं। इनमें भुसावर 1206 नसबंदी के साथ जिले में सबसे आगे है। इसी तरह बयाना में 1103, डीग में 910, कामां 776, कुम्हेर 763, नदबई 791, नगर 1008, रूपवास 857, सेवर 798 और भरतपुर शहर में 673 महिलाओं ने नसबंदी कराई।
जिले में पुरुष नसबंदी सिर्फ 16
विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में मार्च 2019 तक सिर्फ 16 पुरुष नसबंदी हुईं। इनमें सर्वाधिक भुसावर में 7, बयाना, कुम्हेर, नगर, सेवर में दो-दो और डीग में एक पुरुष नसबंदी हुई। कामां, नदबई, रूपवास व भरतपुर शहर में एक भी पुरुष ने नसबंदी नहीं कराई है।

Home / Bharatpur / Bharatpur News: इस क्षेत्र में महिलाओं से कोसों पीछे हैं भरतपुर जिले के पुरुष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो