नाकाबंदी में तोड़ ले गए ट्रेक्टर-ट्रॉली डीग रेंजर दिनेश दोतानिया ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि वन क्षेत्र अढ़ावली में तीन ट्रेक्टर ट्रॉली पत्थरों से लदी खड़ी हैं, जो डीग की तरफ जा रहे है। सूचना पर वनपाल राहुल फौजदार, सहायक वनपाल तरुण कुमार शर्मा व अन्य तथा 14वीं आरएसी बटालियन जाप्ता के साथ डीग से राजकीय बोलेरो तथा राजकीय वाहन मिनी ट्रक लेकर अढ़ावली की तरफ रवाना हुए। डीग के शाहपुर गांव व बंधा रोड हनुमानजी के मंदिर के पास तीन ट्रेक्टर जिनमें एक ट्रेक्टर जिसे वीरो पुत्र रूप सिंह गुर्जर निवासी अढ़ावली चला रहा था। दूसरा ट्रेक्टर रामू अढ़ावली तथा उसका भाई संजय बैठा हुआ था। तीसरा ट्रेक्टर रवि गुर्जर निवासी अढ़ावली चला रहा था। वन विभाग की गाडिय़ों को आता देख मंदिर के पास ट्रेक्टर ट्रॉलियों से पत्थरों फेंक कर बंधा की तरफ भाग गए। वन विभाग की गाड़ी ने निगोही में नाकाबंदी की गई। यहां नाकाबंदी को तोड़कर जान से मारने की नियत से वीरों पुत्र रूप सिंह गुर्जर ने राजकीय वाहन में टक्कर मार भाग निकला। इसमें गाड़ी की हैड लाइट व बंपर क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि तीनों ट्रेक्टर अढ़ावली की तरफ भाग निकले। मामले में थाने पर रिपोर्ट दी है। इसमें एक जने को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।