मंत्री भजनलाल जाटव मेरा ससुर है, ऐसे ही चलेगा शराब का ठेका...
-बसंत विहार कॉलोनी में ठेके का विरोध, महिलाओं का हंगामा
भरतपुर
Published: August 01, 2022 12:33:17 pm
भरतपुर. शहर के रीको रोड पर शराब के ठेका के विरोध में महिलाओं ने सोमवार सुबह जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि ठेकेदार खुद को कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव का रिश्तेदार बताकर ऐसे ही ठेका चलाने की धमकी देता है। ठेका के कारण आए दिन यहां झगड़े हो रहे हैं। शराबी नशे में उत्पात मचाते हैं। गाडिय़ों को खड़ा कर खुलेआम शराब सेवन किया जाता है। ठेके की आड़ में एक तरह से यहां बार चलाया जा रहा है। महिलााओं ने पेड़ व पत्थर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
बसंत विहार कॉलोनी की महिला रमा का कहना है कि ठेकेदार के बड़े लोगों से संबंध है। वह कहता है कि मंत्री भजनलाल मेरा ससुर है मेरा कुछ नहीं कोई बिगाड़ सकता है। कॉलोनी की महिला पिंकी का कहना है कि रात 10 बजे तक ठेका चलता है। शराब ठेके के बाद यहां मीट की दुकान भी खुल गई है। लोग गाडिय़ों में बैठकर शराब पीते हैं। महिलाओं का आना-जाना दुभर हो रहा है। महिलाओं को अलग-अलग तरह की फब्तियां कसते रहते हैं। ठेके के 100 मीटर की दूरी पर अंबेडकर छात्रावास, डाइट शिक्षा विभाग का कार्यालय चल रहे हैं, लेकिन किसी का कोई ध्यान नहीं है। एक वर्ष पूर्व भी विरोध कर ठेका बंद कराने के लिए प्रयास किया था, लेकिन मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर व एडीएम सिटभ् केके गोयल ने आश्वासन दिया था, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी और अभी तक ठेका चल रहा है। मौके पर मथुरा गेट थाना पुलिस पहुंची। काफी समय तक महिलाओं को समझाने का प्रयास किया।

मंत्री भजनलाल जाटव मेरा ससुर है, ऐसे ही चलेगा शराब का ठेका...
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
