scriptViral Garland Of 51 Thousand Ruppes Of State Minister Zahida Khan | फूलन की माला सूं काम ना चलेगो... राज्यमंत्री ने फिर पहनी नोटों की माला, वायरल हुआ फोटो | Patrika News

फूलन की माला सूं काम ना चलेगो... राज्यमंत्री ने फिर पहनी नोटों की माला, वायरल हुआ फोटो

locationभरतपुरPublished: Nov 21, 2022 11:31:50 am

Submitted by:

Meghshyam Parashar

राज्य मंत्री जाहिदा खान के बयान फूलन की माला सूं काम ना चलेगो वाले बयान का वीडियो वायरल होने के बाद भी जाहिदा खान का नोटों की माला पहनने के प्रति मोह कम नहीं हो रहा है।

नोटों की माला का क्रेज...राज्यमंत्री जाहिदा खान ने फिर पहनी माला

भरतपुर/कामां . दो दिन पूर्व पहाड़ी कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान राज्य मंत्री जाहिदा खान के बयान फूलन की माला सूं काम ना चलेगो वाले बयान का वीडियो वायरल होने के बाद भी जाहिदा खान का नोटों की माला पहनने के प्रति मोह कम नहीं हो रहा है। रविवार को फिर ग्राम पंचायत नंदेरा में सरपंच संघ के अध्यक्ष मिसलू खान ने उन्हें 51 हजार रुपए के नोटों की माला पहनाई। इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.