पांच महीने बाद राशन दुकानों को मिला चना
पहले तो पांच महीने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को आंवटन के लिए चना नहीं मिला। वहीं जब साल के अतिंम माह में चना की सप्लाई की गई तो अब राशन दुकान संचालक से बांटने से आनकानी कर रहे हैं।
कोरबा
Published: December 28, 2015 01:04:32 pm
कोरबा.पहले तो पांच महीने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को आंवटन के लिए चना नहीं मिला। वहीं जब साल के अतिंम माह में चना की सप्लाई की गई तो अब राशन दुकान संचालक से बांटने से आनकानी कर रहे हैं। राशन दुकान संचालको का कहना है कि उन्हें जो चना दिया गया है वह नए साल में आवंटन के लिए दिया गया है।
वहीं राशन लेने वाले जब चने की मांग करते हैं तो उन्हें भी राशन दुकान के संचालक नए साल में बांटने का हवाला दे देते हैं। ऐसे में राशन दुकानों से राशन लेने वाले के पास नहीं लेने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं रहता है।
जिले में खाद्य विभाग पिछले पांच माह से राशन दुकानों में चने की सप्लाई नहीं कर रहा था। इसके चलते हितग्राही भी चने को लेना भूल गए थे। इन पांच माह में हितग्राही जब भी दुकान संचालक से चने की मांग करते थे तो वह भी चने की सप्लाई नहीं होने की बात कह देता था। जिससे हितग्राहियों को भी आस हो गई थी कि चने की सप्लाई शासन ने बंद कर दी है।
वहीं अब जब चने की सप्लाई पांच माह बाद दोबारा हुई है तो उचित मूल्य दुकान संचालक चने को बांटने को लेकर आनाकानी कर रहे हैं। साथ ही चने को पूरी तरह से दबाने में लगे हैं। ऐसी स्थिति शहर सहित आसपास के दुकानों में लगातार जारी है। इक्का- दुक्का दुकानों को छोड़ दें तो सभी दुकान संचालकों ने चने को डंप कर लिया है।
नए साल में बांटने की बात कह लोगों को वापस कर रहे हैं। हितग्राहियों ने तय किया है कि अब इस मामले में कलक्टर से शिकायत की जाएगी।

Five months later gram ration shops found
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
