scriptशिक्षक काउंसलिंग में सामने आई गड़बड़ी… जानिए क्या है पूरा मामला | mistakes in teacher Counseling | Patrika News

शिक्षक काउंसलिंग में सामने आई गड़बड़ी… जानिए क्या है पूरा मामला

locationभरतपुरPublished: Sep 19, 2018 11:21:56 am

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan news

शिक्षक काउंसलिंग में सामने आई गड़बड़ी… जानिए क्या है पूरा मामला

भरतपुर. पंजीयतीराज विभाग से शिक्षा विभाग में आने वाले शिक्षकों की काउंसलिंग के पहले ही दिन बड़ी गड़बड़ी सामने आई। डीईओ माध्यमिक प्रथम ने हाल में क्रमोन्नत राजकीय विशिष्ट पूर्व माध्यमिक विद्यालय मांटेशरी की संस्कृत तीन महिला शिक्षकों को अधिशेष मानते हुए काउंसलिंग में शामिल करते हुए वरीयता सूची जारी कर दी। जबकि उक्त स्कूल माध्यमिक शिक्षा के अधीन आने के बाद पद 10 से अधिक स्वीकृत हो चुके हैं।
आनन-फानन में निकले डीईओ के इस आदेश को लेकर पूरे दिन विवाद हुआ। ऐसे में ऐनवक्त पर डीईओ ने मौखिक रूप से स्वेच्छा से काउंसलिंग में शामिल होने की बात कही। जानकारी के अनुसार डीईओ माध्यमिक की ओर से ६डी के शिक्षकों की डिमांड में संस्कृत विषय के कॉलम में शून्य लिखा गया था। लेकिन अचानक डीईओ ने आदेश निकालते हुए उक्त स्कूल की संस्कृत की शिक्षक मंजूबाला शर्मा, शोभा गौड़, रेनूबाला शर्मा को पदस्थापन के लिए काउंसलिंग में शामिल होने के आदेश कर दिए। साथ ही रिक्त पद भी बयाना के रामावि कोट, पहाड़ी के रामावि गाधानेर व राउमावि आलमशाह नगर में दिए गए। जबकि एक महीने पहले जब ६डी के शिक्षकों का पदस्थापन देने के लिए डिमांड का प्रस्ताव मांगा गया था, तब डीईओ ने संस्कृत विषय में एक भी शिक्षक नहीं मांगा था। प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा के दोनों डीईओ से जब इस मामले को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई गड़बड़ी नहीं है। यह विभागीय आदेश है। अगर कोई दिक्कत भी आ रही है तो उसका निराकरण करा दिया जाएगा। लेकिन नियमों के तहत ही आदेश जारी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले भी ६डी में लेवल द्वितीय के संस्कृत शिक्षकों को लेवल प्रथम के पद के विरूद्ध पदस्थापन आदेश जारी कर दिए गए थे। इसको लेकर शिक्षकों व संगठनों ने हंगाम भी किया था। साथ ही निदेशक तक से शिकायत की गईथी। लेकिन डीईओ ने शिक्षकों के साथ गुपचुप तरीके से बैठक कर मामले को दबा दिया था। इसलिए आज उस मामले का भी खुलासा नहीं हो सका। पहले दिन ५२६ शिक्षकों को काउंसलिंग से पदस्थापन माध्यमिक शिक्षा डीईओ प्रथम कार्यालय की ओर से मंगलवार को डाइट में ६डी के शिक्षकों की काउंसलिंग की गई। इस दौरान कुछ शिक्षकों ने जन्मतिथि गलत तरीके से लिखकर अन्य शिक्षकों को मनचाहा पदस्थापन देने का आरोप भी लगाया। लेकिन अधिकारियों ने शिक्षकों को समझा कर मामला शांत करा दिया। पहले दिन ५२६ शिक्षकों को पदस्थापन आदेश जारी किए गए। डीईओ रामकेश मीना ने बताया कि अध्यापक लेवल द्वितीय के विज्ञान-गणित के १३४ शिक्षकों को बुलाया गया था। इनमें से दो नहीं आए। जबकि सामाजिक विज्ञान के १२९ शिक्षकों को बुलाया गया था। इन सभी के पदस्थापन आदेश निकाले गए। जो कि रिक्त पदों के अनुसार हैं। अब बुधवार को हिंदी के ८८ व संस्कृत के तीन, अंग्रेजी के ११८ शिक्षकों को काउंसलिंग में बुलाया गया है। शिविर में एडीईओ उमेशचंद शर्मा, अनिल अग्रवाल, प्रधानाचार्य साहब सिंह, कप्तान सिंह आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो