Bharatpur News: प्रदेश में रोडवेज को सर्वाधिक घाटा भरतपुर जोन में!
भरतपुर. लाख प्रयासों के बावजूद प्रदेश में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगिम (rsrtc) घाटे से उबर नहीं पा रहा है। सिर्फ एक दिन के आंकड़ों की बात करें तो रोडवेज (roadways ) को एक ही दिन में पूरे प्रदेश में 8 0 लाख रुपए से अधिक का घाटा हो रहा है। उसमें भी सर्वाधिक घाटा भरतपुर जोन में (लक्ष्य से) (Most losses in Bharatpur zone) हो रहा है।

भरतपुर. लाख प्रयासों के बावजूद प्रदेश में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगिम (rsrtc) घाटे से उबर नहीं पा रहा है। सिर्फ एक दिन के आंकड़ों की बात करें तो रोडवेज (roadways ) को एक ही दिन में पूरे प्रदेश में 8 0 लाख रुपए से अधिक का घाटा हो रहा है। उसमें भी सर्वाधिक घाटा भरतपुर जोन में (लक्ष्य से) (Most losses in Bharatpur zone) हो रहा है। निगम के 5 जुलाई 2019 के आंकड़ों की बात करें तो एक ही दिन में प्रदेशभर में रोडवेज बसें निर्धारित लक्ष्य से 1.13 लाख किलोमीटर कम संचालित हुईं।वहीं बसों की कमी व समय पर रखरखाव नहीं होने की वजह से बड़ी संख्या में शिड्यूल रद्द हो रहे हैं।साथ ही डग्गेमार व निजी वाहनों की वजह से रोडवेज बसों को कम यात्रीभार मिल पा रहा है।जिसकी वजह से हर दिन रोडवेज को मोटा घाटा उठाना पड़ रहा है।
जोन में सबसे कम घाटा धौलपुर आगार का
भरतपुर जोन में 8 आगार हैं। आंकड़ों के अनुसार 5 जुलाई को पूरे जोन में बस संचालन निर्धारित लक्ष्य 2.31 लाख किलोमीटर के बजाय सिर्फ 2.13 लाख किलोमीटर ही हुआ, यानि लक्ष्य से 28 हजार किलोमीटर कम बस संचालित हुईं। ऐसे में एक दिन में लोहागढ़ आगार का 3.65 लाख रुपए , भरतपुर आगार का 2.1 लाख, हिण्डौन आगार का एक दिन का घाटा 2.18 लाख रुपए, करौली का 93 हजार, मत्स्य नगर 2.36 लाख, तिजारा का 1.74 लाख, अलवर का 3.40 लाख व धौलपुर का 7 हजार रुपए का घाटा रहा।
भरतपुर व लोहागढ़ में हर दिन करीब 20 शिड्यलू रद्द
जानकारी के अनुसार हर दिन भरतपुर व लोहागढ़ आगार में बसों के करीब 20 शिड्यूल रद्द हो रहे हैं। यानी हर दिन दोनों आगारों में लक्ष्य से करीब 7 हजार किलोमीटर कम संचालन हो पा रहा है।6 जुलाई की बात करें तो बसों के अभाव में लोहागढ़ में नौनेरा-नदबई, नगर, नदबई-खेड़ली, कामां-भरतपुर, जुरहरा-मथुरा, दिल्ली, कामां-दिल्ली, कोसी-अलवर, कोसी-डीग, कोसी-डीग, डीग-कामां-कोसी शिड्यूल रद्द किए गए।
प्रदेश में जोनवार एक दिन का घाटा(5 जुलाई 2019)
जोन घाटा(लाख) प्रतिशत(- माइनस)
भरतपुर 16.40 -20.40
अजमेर 11.76 -17.07
बीकानेर 2.17 -4.46
जयपुर 8.52 -14.30
जयपुर सिटी 0.65 -13.32
जोधपुर 8.23 -10.17
कोटा 8.22 -14.91
सीकर 8.54 -16.10
उदयपुर 10.67 -17.94
कुल 80.37 -14.68
(निर्धारित लक्ष्य से कम)
बसें कम हैं, इसलिए घाटा हो रहा है
भरतपुर व लोहागढ़ आगार में निर्धारित से 24 बसें कम हैं। ऐसे में हमारे हर दिन करीब 20 शिड्यूल कम संचालित हो रहे हैं, जिससे घाटा हो रहा है।
- महेश गुप्ता, कार्यवाहक मुख्य प्रबंधक, भरतपुर व लोहागढ़ आगार
अब पाइए अपने शहर ( Bharatpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज