scriptअब खनन पर सियासी गूंज: सांसद का पुलिस पर वार, विश्वेंद्र सिंह ने दागे सवाल | MP's attack on police, Vishvendra Singh raised questions | Patrika News
भरतपुर

अब खनन पर सियासी गूंज: सांसद का पुलिस पर वार, विश्वेंद्र सिंह ने दागे सवाल

-सांसद पर हमले के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अब फिर विवाद, सांसद रंजीता कोली पर बीते दिनों हुए हमले को लेकर पुलिस की ओर से चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से मामला गर्मा गया है। कोली ने खुद पर हुए हमले को षड्यंत्र बताते हुए पुलिस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि वह अधिकारियों को सूचना देकर कार्रवाई करने जाती, तो पुलिस अधिकारियों की पोल कैसे खुल पाती। जबकि कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भी सांसद से कुछ प्रश्न किए हैं…

भरतपुरAug 16, 2022 / 09:47 pm

Meghshyam Parashar

अब खनन पर सियासी गूंज: सांसद का पुलिस पर वार, विश्वेंद्र सिंह ने दागे सवाल

अब खनन पर सियासी गूंज: सांसद का पुलिस पर वार, विश्वेंद्र सिंह ने दागे सवाल

आपकी नीयत साफ है तो प्रशासन को साथ क्यों नहीं ले गई

-कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह का सांसद से सवाल

भरतपुर. कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले के मामले में कुछ सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि सांसद को किसी भी वाहन को किस धारा में चेक करने का अधिकार प्राप्त है। किसी भी वाहन हो रोकना अवैध नहीं है क्या? यह सही है कि ओवरलोड वाहन पर जुर्माना लगाना चाहिए, परंतु ओवरलोड वाहन और अवैध खनन एक ही बात नहीं है। आपके पीए ने जबरदस्ती और बिना किसी अधिकार के ट्रकों के सामने और पीछे अपने वाहन लगाए। वाई श्रेणी की सुरक्षा का दुरुपयोग करना गलत है। रात साढ़े 11 बजे अंधेरे में बिना पुलिस प्रशासन, खनन या परिवहन विभाग के अधिकारियों के वाहनों को चेक करना क्या सही है? जब आप खुद कह रही हैं कि आप वाहन से पहले उतर चुकी थी तो फिर पत्थर मारकर आप पर हमला कैसे हुआ। यदि आपकी नीयत साफ है तो क्यों नहीं आप प्रशासन को साथ लेकर जाती हैं। आखिर अकेले जाकर हर बार हमले की कहानी बनाने के पीछे आपका मकसद क्या है। ये चौथी बार है जब आप पर जानलेवा हमले की कहानी झूठी निकली है। आपकी सीआईएसफ कुछ कर नहीं सकी। राजस्थान पुलिस ने आपकी झूठी कहानी का पर्दाफाश किया है। सीधी बात है कि आपने अवैध रूप से बिना किसी अधिकार के ट्रकों को रोका। आपके साथ स्थानीय अधिकारी नहीं होने की वजह से और अंधेरा होने की वजह से आपकी पहचान भी नहीं हो सकी। यह आप पर हमला नहीं बल्कि आपके पीए की ओर से की गई बेवकूफी का नतीजा है। वैसे आप पर कौन हमला करने की हिम्मत करेगा, आपके भाई ने अभी कुछ दिन पहले एक हिस्ट्रीशीटर पर ही जानलेवा हमला कर दिया। आप गहलोत साहब से इस्तीफा मांग रही है। उस मुख्यमंत्री से जिसने बृज के पवित्र पर्वतों की रक्षा के लिए यहां वैध खनन भी बंद करा दिया। इस्तीफा मांगना है तो अलीगढ़ के आपकी पार्टी के सांसद से मांगिए, जिनकी दो गाडिय़ां आपने उस रात पकड़ी। जिस ड्राइवर ने आपके खाली वाहन पर पत्थर मारे, वो भी अलीगढ़ सांसद के ट्रक के ही थे। उन्होंने कहा कि मैं तो बहुत चिंतित हूं कि आखिर आपके पार्टी के सांसद आप पर हमले क्यों करा रहे हैं।
…………………………………………..

सिर्फ चार को गिरफ्तार कर उन्हें बनाया मोहरा

-सांसद रंजीता कोली बोली

भरतपुर. सांसद रंजीता कोली ने कहा कि मैं पुलिस अधीक्षक के प्रेस नोट का खंडन करती हूं। उन्होंने कहा कि गांव धिलावटी पुलिस चौकी के पास सात अगस्त देर रात हुए हमले में और अवैध खनन के मामले में मात्र चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको मोहरा बनाया है। इस पूरे मामले में पुलिस मुख्य अवैध खनन माफिया को बचाने का कार्य कर रही है। सांसद ने कहा कि गहलोत सरकार और पुलिस अधिकारियों ने अभी तक अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई है। इस संबंध में गहलोत सरकार का कहना था कि अवैध खनन नहीं हो रहा है, इसकी पुष्टि खनिज विभाग की ओर से कामां थाने में कराई गई रिपोर्ट से हो चुकी है। सांसद कोली ने कहा कि अवैध खनन के मुद्दे उठाने पर उन पर चार बार जानलेवा हमला हुआ है। यह सरकार की बहुत बड़ी चूक है। इस पर मुख्यमंत्री को अपना बयान जारी करना चाहिए। पुलिस का कहना है कि मैंने बिना अधिकारियों को सूचना दिए अचानक ही ट्रकों को रुकवाया। अगर मैं अधिकारियों को बताती तो पुलिस अधिकारियों की पोल कैसे खुली पाती। सांसद ने कहा कि पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरो में 34 ट्रक रिकॉर्ड हो रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अभी सिर्फ छह ट्रकों की ही जांच की है। बाकी के 28 ट्रक कहां गए। इस पूरे मामले से यह साबित हो गया है कि मेरे ऊपर हुआ हमला षड्यंत्र था और खनन माफिया मुझे जान से मारना चाहते थे, लेकिन पुलिस अब इस पूरे मामले में लीपापोती कर बड़े माफियाओं को बचाने के चक्कर में है। पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है और प्रेस नोट जारी किया है। आरोपियों ने वारदात को कबूला है। सांसद ने कहा कि जब मुझ पर हमला हुआ तो वहां 10 से ज्यादा लोग मौजूद थे, लेकिन पुलिस ने सिर्फ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो