मैडम, सीटों पर अधिकारी नहीं बैठते, आए दिन काटते हैं चक्कर
भरतपुरPublished: Nov 08, 2022 11:43:57 am
सांसद की जनसुनवाई : समस्याओं को लेकर पहुंचे सैंकड़ों लोग


मैडम, सीटों पर अधिकारी नहीं बैठते, आए दिन काटते हैं चक्कर
बयाना. सांसद मैंडम, विभागों में सीटों पर न तो अधिकारी बैठते हैं और न समय पर काम करते हैं। आए दिन उन्हें कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। ग्रामीणों ने यह आरोप सोमवार को कस्बे के भरतपुर रोड स्थित डाक बंगला पर जनसुनवाई में लगाए।
एक दिवसीय जनसुनवाई शिविर का आयोजन भरतपुर सांसद रंजीता कोली के मुख्यातिथ्यि में हुआ। शिविर में पानी-बिजली, सड़क चिकित्सा संबंधित परेशानियों को लेकर सैंकड़ों ग्रामीण पहुंचे। शिविर में ग्रामीणों ने वायरल-बुखार की रोकथाम व मच्छरो के प्रकोप को रोकने के लिए कस्बे एवं गांवों में दवा का छिड़काव कराए जाने की मांग रखी।सुनवाई कर रही सांसद ने ग्रामीणों की समस्या को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को कलक्टर एवं एसपी के समक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने आमजन की पेंशन, सड़क, बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी आमजन की सुनवाई नहीं करता है तो उसके लिए उच्चस्तरीय अधिकारियों को अवगत कराकर समस्याओं का समाधान कर अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई कराई जाएगी। इस अवसर पर पूर्व डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढम, पूर्व जिला अध्यक्ष भानुप्रताप राजावत, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे धर्मसिंह चौधरी, भाजपा नेता सतेन्द्र गुप्ता, गिरधारी तिवारी, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष जगमोहन खटाना सहित पुलिस कोतवाली प्रभारी हरिनारायन मीना, नायब तहसीलदार बालस्वरूप धाकड़, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र गर्ग सहित उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
मच्छरों के बढते प्रकोप को लेकर मिली शिकायतें
सांसद कोली ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हुई बारिश के बाद खेतों में नुकसान एवं निकास के रास्तों में पानी भर जाने की शिकायत मिली है।चिकित्सा विभाग इन शिकायतों को लेकर गंम्भीर नही है, ऐसे में जिला कलक्टर एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। गांवों में मच्छरों के प्रकोप की रोकथाम के लिए उचित दवाइयों के छिड़काव एवं डोर टू डोर चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची। बीमारी से लोगों को निजात दिलाए इसके लिऐ निर्देशित किया है। जिला एवं स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया है।
बिजली-पानी की व्यवस्था पर भी जताई नाराजगी
सांसद कोली ने ग्रामीण आंचलों में बिजली पानी की उचित व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओ के सामधान के निर्देश दिए हैं, जिसमें बिजली के नये कनेक्शन दिए जाने, अघोषित बिजली कटौती की समस्याएं प्रमुख रही, जिनके निस्तारण के निर्देश दिए हैं।