महिलाओं को रास आ रही महिला सम्मान बचत पत्र योजना
भरतपुरPublished: Aug 27, 2023 09:24:07 pm
-एमएसएससी योजना में भरतपुर मंडल चौथे स्थान पर


महिलाओं को रास आ रही महिला सम्मान बचत पत्र योजना
भरतपुर. बेटी एवं महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई महिला सम्मान बचत पत्र योजना (एमएसएससी) महिलाओं को रास आ रही है। कम समय में ज्यादा ब्याज मिलने वाली इस योजना के प्रति भरतपुर मंडल में भी महिलाओं का रुझान बढऩे लगा है। यहीं कारण है कि जयपुर परिक्षेत्र में इस योजना के तहत खाते खुलवाने में भरतपुर मंडल चौथे स्थान पर है। जबकि जयपुर मंडल पहले और अलवर मंडल दूसरे स्थान पर है।
यह है योजना...
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना डाक विभाग के माध्यम से एक अप्रेल 2023 से संचालित है। प्रत्येक लडक़ी और महिला को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट वित्त वर्ष 2023-24 में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र 2023 योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत कोई महिला अपनी ओर से या किसी बच्ची की ओर से खाता खुलवा सकती है। इसमें सबसे ज्यादा ब्याज 7.50 प्रतिशत मिलती है। दो साल की इस योजना में एक हजार से लेकर दो लाख रुपए तक दो वर्ष के लिए जमा करा सकते हैं। इस योजना में खाता खोलने की तिथि से दो साल के बाद जमा राशि मेच्योर हो जाती है। एक वर्ष बाद 40 प्रतिशत राशि निकाल सकते हैं।
डाकघर भरतपुर मंडल के अधीक्षक सीपी गुप्ता के अनुसार इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूस से शक्ति प्रदान कनरा एवं उन्हें सशक्तिकरण बनाने बनाना है। इस योजना के प्रति महिलाओं ने अच्छी रुचि दिखाई है। खाता खुलवाने के मामले में भरतपुर मंडल चौथे स्थान पर हैं। यहां पर एक अप्रेल से लेकर 20 जुलाई तक 1080 खाते खोले गए हैं।
एक अप्रेल से 26 जुलाई तक जयपुर परिक्षेत्र में कहां कितने खाते खुले
मंडल खाते
जयपुर 3481
अलवर 1737
सीकर 1317
भरतपुर 1080
सवाई माधोपुर 1029
धौलपुर 367
झुंझनूं 830
................