Nasir-Junaid murder case: हरियाणा सीएम बोले: गहलोत सरकार करे मोनू मानेसर पर कार्रवाई, हम मदद करेंगे
भरतपुरPublished: Aug 02, 2023 08:52:41 pm
नासिर-जुनैद हत्याकांड: आरोपी मोनू मानेसर को लेकर मुश्किल में राजस्थान पुलिस
-हरियाणा के सीएम ने बयान देकर मचाया सियासी भूचाल


Nasir-Junaid murder case: हरियाणा सीएम बोले: गहलोत सरकार करे मोनू मानेसर पर कार्रवाई, हम मदद करेंगे
भरतपुर. हरियाणा में भडक़ी हिंसा को लेकर मोनू मानेसर पर सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले राजस्थान के मेवात के नासिर-जुनैद हत्याकांड को लेकर मोनू मानेसर पहले से ही विवादों में है। पिछले करीब सात महीने से मोनू राजस्थान व हरियाणा पुलिस के बीच पहेली बना हुआ है। राजस्थान पुलिस 100 से 150 जगह दबिश देकर उसके न मिलने का दावा कर चुकी है तो अंदरखाने हरियाणा पुलिस पर उसे बचाने के आरोप लग चुके हैं। खैर अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने मोनू मानेसर को लेकर बयान देकर राजस्थान सरकार व राजस्थान पुलिस की मुश्किल बढ़ा दी है। ऐसे में भरतपुर पुलिस भी सवालों के घेरे में है।
बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने बयान दिया है कि गहलोत सरकार मोनू मानेसर पर कार्रवाई करे। हमारे पास मोनू मानेसर को लेकर कोई इनपुट नहीं है। मोनू मानेसर के खिलाफ पिछला केस राजस्थान सरकार ने किया था। मैंने राजस्थान सरकार से कहा है कि जिस भी तरह की मदद आप आपको ढूंढने में चाहिए, हम मदद करेंगे। हम मदद करने के लिए तैयार हैं। राजस्थान पुलिस ढूंढ रही है। कहां है, अभी इसका इनपुट नहीं है। राजस्थान पुलिस कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है।