scriptनगर भ्रमण पर निकले जग के नाथ, रथयात्रा में उमड़ी श्रद्धा | Nath of Jagat jag on the city tour, Umthi Shradha in Rath Yatra | Patrika News

नगर भ्रमण पर निकले जग के नाथ, रथयात्रा में उमड़ी श्रद्धा

locationभरतपुरPublished: Mar 24, 2019 11:02:38 pm

Submitted by:

pramod verma

भरतपुर. जग के नाथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को नगर भ्रमण पर निकले।

bharatpur

bharatpur

भरतपुर. जग के नाथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को नगर भ्रमण पर निकले। रथ में विराजमान जगन्नाथ को हरे-रामा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे रामा की धुनों पर बैंडबाजों के साथ निकाला गया। इसमें शहर सहित मथुरा-वृंदावन से आए श्रद्धालुओं ने रथ में विराजित जगन्नाथ को हाथों से रस्सियों से खींचकर मनोकामना मांगी और सुख-समृद्धि की अरदास लगाई।
बाजार में श्रद्धालुओं ने भगवान के आगमन पर रथयात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा से किया। इससे पहले भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के तहत रथयात्रा को भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति व स्कॉन वृंदावन की ओर से बीनारायण गेट स्थित चंदन गार्डन मैरिज होम से एडिशनल एसपी, महापौर, संजय शुक्ला व समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में रवाना किया गया।
रथयात्रा बिजलीघर चौराहा, मथुरा गेट, चौबुर्जा, गंगा मंदिर, जामा मस्जिद, लक्ष्मण मंदिर पहुंची, जहां हरे राम हरे कृष्णा के संगीत ने श्रद्धालुओं को भगवान की भक्ति में मंत्रमुग्ध कर दिया। रथयात्रा में आरती, मधुर हरिनाम संकीर्तन, भावमय नृत्य, विपुल प्रसाद वितरण, आकर्षक झांकियां सजाई गई। समिति के संरक्षक संजीव गुप्ता व संयोजक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि रथयात्रा कोतवाली, कुम्हेर गेट होते हुए तोप सर्किल स्थित जयशिव मैरिज होम पर सम्पन्न हुई, जहां श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित कर भगवान को मथुरा के लिए रवाना किया।
इससे पहले अन्तर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ के संस्थापक आचार्य भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद ने कहा कि इस रथयात्रा को जो पहले जगन्नाथपुरी में निकाला जाता था, लेकिन आज पूरे विश्व में अनेक देशों में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा रथयात्रा निकाली जाती है। उन्होंने कहा कि भगवान के भ्रमण पर निकलने का उद्देश्य भक्तों पर कृपा व प्रेम प्रदान करना है। रथयात्रा में सुबह की प्रसादी हलवाई मजदूर संघ व शाम की प्रसादी ऑटोमोबाइल डीलर्स सोसायटी ने वितरित की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो