भरतपुरPublished: Nov 12, 2022 02:43:26 pm
santosh Trivedi
New District Demand In Rajasthan: बयाना जिला भरतपुर से भी पुरानी तहसील है, जिसका महाभारत कालीन इतिहास है। इसके साथ ही बयाना जिला बनाए जाने के मापदण्डों पर खरा उतरता है। बयाना को जिला नही बनाए जाने पर आन्दोलन किए जाने की चेतावनी है।
New District Demand: कचहरी परिसर में शुक्रवार को वकीलों ने बयाना को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी वकीलों ने बताया कि बयाना जिला भरतपुर से भी पुरानी तहसील है, जिसका महाभारत कालीन इतिहास है। इसके साथ ही बयाना जिला बनाए जाने के मापदण्डों पर खरा उतरता है। बयाना को जिला नही बनाए जाने पर आन्दोलन किए जाने की चेतावनी है।