scriptरेलवे ओवरब्रिज के निर्माणकार्य की कछुआ चाल पर विधायक बनावत ने जताई नाराजगी | nirmaanakaary jald poora karane ke die nirdesh relave ovarabrij ke nir | Patrika News
भरतपुर

रेलवे ओवरब्रिज के निर्माणकार्य की कछुआ चाल पर विधायक बनावत ने जताई नाराजगी

निर्माणकार्य जल्द पूरा करने व वैकल्पिक मार्ग को दुरस्त करने के दिए निर्देश

भरतपुरDec 16, 2023 / 11:43 pm

Gyan Prakash Sharma

रेलवे ओवरब्रिज के निर्माणकार्य की कछुआ चाल पर विधायक बनावत ने जताई नाराजगी

रेलवे ओवरब्रिज के निर्माणकार्य की कछुआ चाल पर विधायक बनावत ने जताई नाराजगी

बयाना. ब्रह्मबाद सड़क मार्ग पर लाल दरवाजा रेलवे फाटक पर पीडब्ल्यूडी की ओर से निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज के निर्माण की कछुआ चाल पर विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने नाराजगी जताई है। विधायक बनावत शनिवार दोपहर अपने कार्यकर्ताओं के साथ निर्माणाधीन आरओबी की साइट पर पहुंचीं और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन, जेईएन से निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताई। विधायक ने निर्माण कराने वाले ठेकेदार से फोन पर बात कर निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक आरओबी का काम पूरा नहीं होता है तब तक इसके वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त कराया जाए। जिस पर मौके पर पहुंचे एक्सईएन गोविंद मीणा ने सर्विस रोड को आवागमन के लिए सही कराए जाने का भरोसा दिलाया।
बयाना विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक डॉ. ऋतु बनावत शनिवार को निर्माणाधीन आरओबी पर पहुंची। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के समक्ष निर्माण कार्य में लेटलतीफी को लेकर रोष जताते हुए कहा कि इस आरओबी को 2 साल में बनकर पूरा होना था। लेकिन 5 साल गुजर जाने के बाद भी अभी तक काम अधूरा पड़ा हुआ है। इससे वाहन चालकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आरओबी निर्माण के लिए बनाए गए वैकल्पिक मार्ग (सर्विस रोड) की हालत खस्ता बनी हुई है। सर्विस रोड में जगह जगह गड्ढे और जल भराव हो रहा है। जिससे वाहनों में टूट फूट बढ़ रही है। वहीं सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को जल्द ही सर्विस रोड को सुधारने का काम शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जल्द ही ओवर ब्रिज के काम पूरा करने को कहा। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल, भूरा भगत, निरंजन सूपा, कमल आर्य, डॉ. शैलेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे। एक्सईएन गोविंद मीणा ने बताया कि सर्विस रोड को सुधारने का काम शुरू किया जाएगा । इसके लिए ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Bharatpur / रेलवे ओवरब्रिज के निर्माणकार्य की कछुआ चाल पर विधायक बनावत ने जताई नाराजगी

ट्रेंडिंग वीडियो