बयाना विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक डॉ. ऋतु बनावत शनिवार को निर्माणाधीन आरओबी पर पहुंची। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के समक्ष निर्माण कार्य में लेटलतीफी को लेकर रोष जताते हुए कहा कि इस आरओबी को 2 साल में बनकर पूरा होना था। लेकिन 5 साल गुजर जाने के बाद भी अभी तक काम अधूरा पड़ा हुआ है। इससे वाहन चालकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आरओबी निर्माण के लिए बनाए गए वैकल्पिक मार्ग (सर्विस रोड) की हालत खस्ता बनी हुई है। सर्विस रोड में जगह जगह गड्ढे और जल भराव हो रहा है। जिससे वाहनों में टूट फूट बढ़ रही है। वहीं सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को जल्द ही सर्विस रोड को सुधारने का काम शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जल्द ही ओवर ब्रिज के काम पूरा करने को कहा। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल, भूरा भगत, निरंजन सूपा, कमल आर्य, डॉ. शैलेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे। एक्सईएन गोविंद मीणा ने बताया कि सर्विस रोड को सुधारने का काम शुरू किया जाएगा । इसके लिए ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं।