ग्रामीण बोले, श्मशान की हो व्यवस्था ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार एवं सरपंच सहित पटवारी से गांव में श्मशान के लिए भूमि की मांग की। तहसीलदार अमित शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर जिला कलक्टर को श्मशान की भूमि ग्राम पंचातय की ओर से चिह्नित कर प्रस्तावित भिजवाया जाएगा, जिससे गांव में शमशान के लिए भूमि का आवंटन हो सके।
इनका कहना है गांव में श्मशान नहीं होने से 15 घंटे बाद पीडि़त के भाई का अंतिम संस्कार प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कराया। पहले जहां अन्तिम संस्कार किया जाता था, वह निजी खातेदारी की भूमि थी। खातेदार ने संस्कार करने से मना कर दिया। इसलिए दूसरे दिन अंतिम संस्कार पीडब्ल्यूडी की भूमि पर कराया है।
मान सिंह बंजारा, प्रवक्ता शिक्षक संघ (सियाराम) बयाना
मान सिंह बंजारा, प्रवक्ता शिक्षक संघ (सियाराम) बयाना
मृतक का अन्तिम संस्कार करा दिया है। श्मशान के लिए भूमि के आवंटन की प्रकिया शुरू की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को अन्तिम संस्कार के लिए परेशान नहीं होना पड़े। - अमित शर्मा, तहसीलदार बयाना।