भरतपुरPublished: Nov 22, 2022 11:23:55 am
Meghshyam Parashar
सामूहिक विवाह सम्मेलन में कराया 11 हिन्दू जोड़ों का धर्म परिवर्तन, हिन्दू देवी देवताओं को नहीं मानने की दिलाई शपथ।
भरतपुर/कुम्हेर. कस्बे में रविवार को संत रविदास सेवा समिति की तरफ से सामूहिक विवाह सम्मेलन किया गया था। समिति की ओर से यह पांचवां आयोजन था। सम्मेलन में 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। इससे पहले सभी का धर्म परिवर्तन कराकर बौद्ध धर्म गृहण कराया गया। इसके बाद सभी विवाहित जोड़ों को 22 शपथ दिलाई गई। विवाह सम्मेलन कुम्हेर कस्बे के एक निजी मैरिज होम में कराया गया था।