scriptNow conversion of 11 Hindu couples in Bharatpur | विवाह सम्मेलन में कराया 11 हिन्दू जोड़ों का धर्म परिवर्तन, दिलाई हिन्दू देवी देवताओं को नहीं मानने की शपथ | Patrika News

विवाह सम्मेलन में कराया 11 हिन्दू जोड़ों का धर्म परिवर्तन, दिलाई हिन्दू देवी देवताओं को नहीं मानने की शपथ

locationभरतपुरPublished: Nov 22, 2022 11:23:55 am

Submitted by:

Meghshyam Parashar

सामूहिक विवाह सम्मेलन में कराया 11 हिन्दू जोड़ों का धर्म परिवर्तन, हिन्दू देवी देवताओं को नहीं मानने की दिलाई शपथ।

VIDEO#अब भरतपुर में 11 हिंदू जोड़ों का धर्म परिवर्तन!

भरतपुर/कुम्हेर. कस्बे में रविवार को संत रविदास सेवा समिति की तरफ से सामूहिक विवाह सम्मेलन किया गया था। समिति की ओर से यह पांचवां आयोजन था। सम्मेलन में 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। इससे पहले सभी का धर्म परिवर्तन कराकर बौद्ध धर्म गृहण कराया गया। इसके बाद सभी विवाहित जोड़ों को 22 शपथ दिलाई गई। विवाह सम्मेलन कुम्हेर कस्बे के एक निजी मैरिज होम में कराया गया था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.