VIDEO#पिता की मौत...बेटे से मांगी 3500 रुपए की रिश्वत, अब गिरदावर रंगे हाथ पकड़ा
भरतपुरPublished: Nov 09, 2022 09:00:48 pm
-भरतपुर जिले के बयाना में एसीबी की कार्रवाई


VIDEO#पिता की मौत...बेटे से मांगी 3500 रुपए की रिश्वत, अब गिरदावर रंगे हाथ पकड़ा
भरतपुर. पिता की मौत के बाद बेटा जमीन का दाखिल खारिज चढ़वाने के लिए अधिकारियों के पास चक्कर काट रहा था, लेकिन अफसर रिश्वत की खातिर महीनों से काम को टाल रहे थे। परेशान बेटे ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम के पास गुहार लगाई तो अब रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथ धरा गया है। एसीबी ने बयाना कस्बे में बुधवार को देर शाम कार्रवाही करते हुए एक गिरदावर को साढे तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्यवाही एसीबी भरतपुर के एडीशनल एसपी महेश मीना के नेतृत्व में की गई। एसीबी के एडिशनल एसपी महेश मीणा ने बताया कि रुदावल थाना क्षेत्र के गांव सादपुरा निवासी लव जाट ने एसीबी भरतपुर को शिकायत दर्ज कराकर बताया कि उसके पिता की मृत्यु के बाद उनकी छोड़ी हुई जमीन का दाखिल करने व नामांतरण खोलने की एवज में राजस्व हल्का मिलकपुर में तैनात आरोपी गिरदावर सुरेन्द्र कुमार धाकड़ पीडित से साढे तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगते हुए परेशान कर रहा है। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराए जाने के बाद बुधवार को कार्रवाही करते हुए आरोपी सुरेन्द्र कुमार धाकड़ गिरदावर को साढे तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी ने बताया कि परिवादी से आरोपी गिरदावर धाकड़ ने साढे तीन हजार रुपए लेकर अपनी शर्ट की जेब में रखे थे। इसी दौरान एसीबी ने गिरदावर को ट्रेप कर यह राशि बरामद की। इस दौरान गिरदावर के हाथ पानी से धुलवाने पर लाल हो गए।