scriptअब गौशालाओं पर गोतस्करों की नजर, कामां की गौशाला में दिया बड़ी घटना को अंजाम… | Now the eyes of the smugglers on the Gaushalas | Patrika News

अब गौशालाओं पर गोतस्करों की नजर, कामां की गौशाला में दिया बड़ी घटना को अंजाम…

locationभरतपुरPublished: Jun 19, 2019 09:23:54 pm

Submitted by:

shyamveer Singh

भरतपुर/कामां. अज्ञात गोतस्कर कस्बे के टीले वाले हनुमान के निकट स्थित गौशाला के महंत के साथ मारपीट कर हथियारबंद गोतस्कर तीन गोवंश को चुरा ले गए। घायल महंत को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Now the eyes of the smugglers on the Gaushalas

अब गौशालाओं पर गोतस्करों की नजर, कामां की गौशाला में दिया बड़ी घटना को अंजाम…

भरतपुर/कामां. अज्ञात गोतस्कर कस्बे के टीले वाले हनुमान के निकट स्थित गौशाला के महंत के साथ मारपीट कर हथियारबंद गोतस्कर तीन गोवंश को चुरा ले गए। घायल महंत को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोशाला के महंत कन्हैयालाल ने बताया कि मंगलवार रात को अज्ञात गोतस्कर हथियारों से लैस होकर एक गाड़ी से आए। आते ही मारपीट कर तीन गोवंशों को गाड़ी में पटक कर ले गए। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही गोतस्कर गौवंश से लदी गाड़ी को लेकर भाग गए। पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन गोतस्करों का कोई सुराग नहीं लग सका।
सूचना मिलने पर कस्बेवासियों ने गौशाला पहुंचकर पुलिस के प्रति रोष जताया। बाद में डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढ़म व भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष निहाल मीणा ने भी मौके पर पहुंचकर महंत से घटना की जानकारी ली और पुलिस के प्रति रोष जताते हुए इस घटना की निंदा की। बेढम ने कहा कि आए दिन गोतस्करी व कस्बे के बाजार में चोरियां हो रही हैं। पुलिस अब तक बाजार में हुई चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गोतस्कर वहां से भाग चुके थे। उनकी तलाश की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो