scriptजिले के आठ सरकारी महाविद्यालयों में एक जून से भरे जाएंगे ऑनलाइन प्रवेश फार्म | Online college admission form will be filled from June 1 | Patrika News

जिले के आठ सरकारी महाविद्यालयों में एक जून से भरे जाएंगे ऑनलाइन प्रवेश फार्म

locationभरतपुरPublished: May 24, 2019 09:52:11 pm

Submitted by:

shyamveer Singh

भरतपुर. आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर ने भरतपुर जिले के आठ सरकारी महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष का ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार स्नातक प्रथम वर्ष (कला, विज्ञान, वाणिज्य) के ऑनलाइन आवेदन 1 जून 2019 से भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2019 रखी गई है।

Online college admission form will be filled from June 1

जिले के आठ सरकारी महाविद्यालयों में एक जून से भरे जाएंगे ऑनलाइन प्रवेश फार्म

भरतपुर. आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर ने भरतपुर जिले के आठ सरकारी महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष का ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार स्नातक प्रथम वर्ष (कला, विज्ञान, वाणिज्य) के ऑनलाइन आवेदन 1 जून 2019 से भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2019 रखी गई है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 1 जुलाई 2019 से महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा।

ई-मित्र पर 25 जून तक जमा करा सकेंगे शुल्क
प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन 17 जून तक, अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 18 जून तक, मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराने की अंतिम तिथि 24 जून तक और ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 25 जून रखी गई है। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 26 जून को और प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन 29 जून 2019 को किया जाएगा। उसके बाद 1 जुलाई से सभी सरकारी महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जून को शुरू कर दिया जाएगा।

द्वितीय व तृतीय वर्ष का नवीनीकरण शुल्क 26 जून तक
एमएसजे कॉलेज के नोडल अधिकारी(स्नातक) डॉ. महेश गुप्ता ने बताया कि स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष के नवीनीकरण के लिए ई मित्र पर 26 जून तक शुल्क जमा कराया जा सकेगा। साथ ही प्रवेश शुल्क जमा कराने वाले विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन 27 जून को कर 1 जुलाई से शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

यहां इतनी सीटों पर मिलेगा प्रवेश
एमएसजे कॉलेज, भरतपुर- बीए प्रथम वर्ष 1760, बीकॉम प्रथम वर्ष 400, बीएससी गणित में 350, बीएससी विज्ञान में 280 व बीए ऑनर्स में 60 सीट हैं।
आरडी गल्र्स कॉलेज, भरतपुर- बीए प्रथम वर्ष 720, बीएससी गणित में 140, बीएससी विज्ञान में 140 व बीकॉम प्रथम वर्ष में 240 सीट हैं।
राजकीय महाविद्यालय,बयाना- बीए प्रथम वर्ष 400 व बीकॉम प्रथम वर्ष में 80 सीट।
राजकीय बालिका महाविद्यालय, बयाना- बीए प्रथम वर्ष में 80 सीट।
एमएजे महाविद्यालय, डीग- बीए में 640, बीकॉम में 80, बीएससी गणित में 140, बीएससी विज्ञान में 70 सीट।
राजकीय महाविद्यालय, नदबई- बीए प्रथम वर्ष में 200 सीट।
राजकीय महाविद्यालय, कामां-बीए प्रथम वर्ष में 160 सीट।
राजकीय महाविद्यालय, नगर-बीए प्रथम वर्ष में 160 सीट।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो