शराब ठेका से 14 लाख की शराब पार बयाना. बयाना-हिण्डौन सड़क मार्ग पर पीलूपुरा के छोंकरा के पास स्थित एक शराब के ठेके से गुरुवार रात अज्ञात जने करीब पौने 14 लाख रुपए की शराब व बिक्री के 96 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पीडि़त ठेका के अनुज्ञाधारी प्रकाश गुर्जर के पिता कुमरसिंह गुर्जर निवासी मठल्ली ने पुलिस को बताया कि बीती रात्रि शराब के ठेके से पौने 14 लाख रुपए की शराब एवं बिक्री की 96 हजार रुपए व सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर नामजद लोग लेकर फरार हो गए। ठेका से अग्रेंजी शराब की 48 पेटी, बीयर की 140 पेटी, 350 पेटी देशी शराब, आरएमएल शीशा 50 पेटी शराब, जीएसएम लाल 40 पेटी शराब बताई है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पीडि़त ठेकेदार के पिता का आरोप है कि ठेका के ही सेल्समैनों के सहयोग से ठेका में पूर्व में पार्टनर रहे शिवराज, कुलदीप, भागसिंह उक्त शराब व नकदी को ले गए हंै। पुलिस कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह ने बताया कि ठेके में पार्टनरशिप के विवाद होने का मामला प्रतीत होता है। रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।