पुलिस ने तीन नामजद आरोपी किए गिरफ्तार रुदावल थाना क्षेत्र के गांव खेड़ाठाकुर में रविवार दोपहर अवैध विद्युत लाइन को उतारने के दौरान गांव के ही एक परिवार के लोग समेत दर्जन लोगों की ओर से विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता पर किए हमले के मामले में पुलिस ने सोमवार को नामजद आरोपियों में से तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कुछ स्थानों पर दबिश दी। बयाना सीओ अजय शर्मा ने बताया कि रविवार को कनिष्ठ अभियंता मदनमोहन भंडारी गांव खेड़ाठाकुर में अवैध रूप से चल रहे विद्युत कनेक्शन को उतारने के दौरान अवैध विद्युत संचालन करने वालों ने मारपीट कर घायल कर दी। जिसमें उनके हाथ में फ्रेक्चर हो गया। कनिष्ठ अभियंता की हालत गंभीर होने पर भरतपुर रैफर किया, जहां से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में गठित टीम ने कार्रवाई कर सोमवार को आरोपी सुनील सिंह, भानूसिंह एवं दिलीप उर्फ दीपू पुत्र भगवानसिंह ठाकुर निवासी खेड़ाठाकुर को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने रविवार रात अस्पताल पहुंचे जेईएन से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।