scriptPM Kusum Yojana, solar pump set plan | इंतजार खत्म, अब संभाग के 2500 किसानों के यहां लगेंगे सौर ऊर्जा संयंत्र | Patrika News

इंतजार खत्म, अब संभाग के 2500 किसानों के यहां लगेंगे सौर ऊर्जा संयंत्र

locationभरतपुरPublished: Aug 27, 2023 09:53:06 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

-रेट को लेकर 10 महीने से नहीं लगा संभाग में एक भी संयंत्र

इंतजार खत्म, अब संभाग के 2500 किसानों के यहां लगेंगे सौर ऊर्जा संयंत्र
इंतजार खत्म, अब संभाग के 2500 किसानों के यहां लगेंगे सौर ऊर्जा संयंत्र
भरतपुर. बिजली के विकल्प के रूप में सरकार की ओर से शुरू की गई पीएम कुसुम योजना पुन: शुरू होने से किसानों को राहत मिली है। इसके साथ ही अब 10 महीने बाद शीघ्र ही किसानों के खेतों पर सोलर पंप सेट लगेंगे। जिसके बाद किसानों को बिजली का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और मनमर्जी के अनुसार दिन में कभी भी सिंचाई कर सकेंगे। रात को सर्दी में परेशान होने की जरुरत नहीं होगी।
भरतपुर संभाग में लगेंगे 2580 सोलर पंप
अक्टूबर 2022 से बंद पड़ी हुई पीएम कुसुम योजनांतर्गत सोलर पंप सेट योजना शुरू हो गई है। उद्यान आयुक्तालय, जयपुर की ओर से सभी जिलों के लिए दिशा-निर्देश और लक्ष्यों का आवंटन कर दिया गया है। भरतपुर संभाग के अलवर जिले को कुल 570, भरतपुर जिले को 250, धौलपुर जिले को 80, करौली जिले को 280 तथा सवाईमाधोपुर जिले को 1400 सोलर पंप सेट के लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। इस तरह से भरतपुर संभाग को कुल 2580 सोलर पंप सेट के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
‘पहले आओ पहले पाओ’
जो किसान सोलर पंप सेंट लगवाना चाहते हैं वह अपने जनाधार कार्ड, भूमि की जमाबंदी या पासबुक की फोटो कॉपी, सिंचाई जल स्रोत का स्वघोषित प्रमाण पत्र तथा विद्युत कनेक्शन नहीं होने का शपथपत्र प्रस्तुत करते हुए अपनी पत्रावली राज किसान पोर्टल पर ई मित्र अथवा खुद की एसएसओ आईडी से आवेदन कर सकेंगे। पत्रावलियों का निस्तारण ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा।
इस योजनांतर्गत किसानों को इकाई लागत का 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों को अनुदान स्वरूप 4500 रुपए प्रति कृषक प्रति संयंत्र अतिरिक्त दिए जाने का प्रावधान किया गया है । कृषकों की ओर से शेष 40 प्रतिशत राशि स्वयं वहन की जाएगी। अगर किसान भाई चाहें तो इसमें से 30 प्रतिशत राशि तक बैंक से ऋण भी मिल सकता है। भारत सरकार की ओर से निर्धारित कंपनियों की ओर से सोलर पंप सेट स्थापना के बाद नियमानुसार टीम की ओर से भौतिक सत्यापन करने के बाद अनुदान राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
अभी तक 4158 आवेदन मिले
उद्यान विभाग भरतपुर संभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार शर्मा के अनुसार पीएम कुसुम योजनांतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का कार्य रेट को लेकर अक्टूबर से बंद पड़ा था, जो अब पुन: शुरू हो गया है। सोलर पंप सेट लगवाने के लिए अभी तक संभाग से 4158 किसानों ने आवेदन किए हैं। जिनमें अलवर के 920, भरतपुर के 389, धौलपुर के 111, करौली के 472 और सवाईमाधोपुर के 2266 किसान शामिल हैं। सोलर पंप लगने के बाद किसानों को बिजली का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वह मनमर्जी के अनुसार कभी की सिंचाई कर सकेंगे।
................
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.