लूटा ट्रेक्टर अलवर जिले से किया बरामद वैर पुलिस ने नगला गोठरा इलाके से ट्रेक्टर चालक के मारपीट कर वाहन लूटने के मामले में अलवर के गांव रुंध मैथना इलाके से लूटा ट्रेक्टर-ट्रॉली बरामद किया है। पुलिस मामले में पांच आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर चुकी है। थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि नगला गोठरा के पास ट्रेक्टर ट्रॉली लूट के मामले में बन्टी पुत्र यादराम गुर्जर निवासी हरनगर वैधपुरा थाना रूदावल, अनुज उर्फ राजेश उर्फ लल्लू पुत्र नवल सिंह गुर्जर निवासी हरनगर वैधपुरा, अजीत उर्फ प्रधान पुत्र राधेश्याम उर्फ राधे गुर्जर निवासी गुर्जर खेडली थाना हलैना, आकाश उर्फ क्षेत्रपाल सिंह गुर्जर पुत्र निरंजन सिंह निवासी खर्का, जगदीश उर्फ भटका पुत्र कुंवर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ पर टे्रक्टर-ट्रॉली को रुंध मैथना से बरामद किया है। मामले में गत नगला गोठड़ा निवासी सोरन सिंह पुत्र प्रीतम सिंह जाटव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना 31 जनवरी की रात की है। पकड़े आरोपी शौक-मौज के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं।