पुलिस ने कृपाल सिंह जघीना के बेटे आदित्य को लिया हिरासत में, आर्म्स एक्ट का है मामला
भरतपुरPublished: Oct 17, 2023 09:16:53 am
कोतवाली पुलिस ने कृपाल सिंह जघीना के बेटे आदित्य सिंह को हिरासत में लिया।
भरतपुर। कोतवाली पुलिस ने कृपाल सिंह जघीना के बेटे आदित्य सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को आर्म्स एक्ट मामले में हिरासत में लिया गया। आरोपी की सफारी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कुलदीप जघीना हत्याकांड मामले की वैर कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में आदित्य को हत्याकांड में संलिप्त नहीं होना बताया गया है। इसके अलावा भरतपुर पुलिस ने आदित्य सिंह को सुरक्षा भी दी हुई है। वहीं देर रात तक कोतवाली थाना पुलिस में अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा। पुलिस ने देर शाम रेलवे स्टेशन के पास कृपाल सिंह जघीना के घर दबिश दी, जहां से आदित्य को हिरासत में लिया गया।