अस्पताल के गेट पर लटका मिला ताला, घंटेभर प्रसव पीड़ा से कराहती रही प्रसूता
भरतपुरPublished: Jan 18, 2023 03:28:59 pm
कामां के कैथवाड़ा राजकीय अस्पताल का मामला


अस्पताल के गेट पर लटका मिला ताला, घंटेभर प्रसव पीड़ा से कराहती रही प्रसूता
कामां. राजकीय अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं के लिए लिए चौबीसों घंटे स्टाफ तैनात रहता है जिससे मरीजों को समय पर उपचार मुहैया कराया जा सके, लेकिन कामां क्षेत्र के कैथवाडा के राजकीय अस्पताल का हाल ही बेहाल है चिकित्सक अस्पताल में मौजूद रहने की तो बात ही अलग है। स्टाफ भी ताला लगा कर नदारद रहता है ऐसा ही नजारा मंगलवार सुबह अस्पताल में देखने को मिला। 108 एंबुलेंस प्रसूता को लेकर राजकीय अस्पताल कैथवाडा पहुंची और अस्पताल के गेट पर ताला लटका हुआ मिला। जिसके कारण प्रसूता करीब एक घंटे तक अस्पताल के गेट पर दर्द से कराहती रही। बाद में सीएमएचओ भरतपुर एवं ब्लॉक सीएमएचओ मयंक शर्मा को फोन कर सूचना दी गई और एएनएम माया देवी ने अस्पताल पहुंचकर ताला खोला और प्रसूता को अस्पताल में भर्ती किया। भरतपुर सीएमएचओ ने ब्लॉक सीएमएचओ से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है जिससे लापरवाह और दोषी कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।
प्रसूता के परिजन मंगल सिंह ने बताया कि छोटे भाई की पत्नी आरती पत्नी लखन सिंह निवासी औलंदा को मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई तो 108 एंबुलेंस से प्रात: करीब 8.40 बजे राजकीय अस्पताल कैथवाडा लेकर पहुंची। लेकिन अस्पताल के गेट पर ताला लगा हुआ था और कोई भी स्टाफ वहां मौजूद नहीं था। जिसके बाद लोगों ने उच्च अधिकारियों को फोन किए जिसके काफी देर बाद अस्पताल का गेट खोला गया और नर्स माया देवी मिली जिसने कहा की में मीटिंग में जा रही हूं आप अपने घर प्रसूता को लेकर चले जाओ दोपहर तक बच्चा होगा। लोगों ने अस्पताल के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों ने नर्स को अस्पताल में प्रसव कराने के निर्देश दिए लेकिन थोड़ी देर बाद ही दूसरी प्रसूता महिला आ गई और उसका प्रसव कराया गया और प्रसूता आरती अस्पताल के गेट के बाहर प्रसव होने का इंतजार करती रही। जिसके बाद ब्लॉक सीएमएचओ मयंक शर्मा आए जिसने अस्पताल में मौजूद स्टाफ सहित परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। लापरवाही के लिए जमकर स्टाफ को लताड़ भी लगाई गई।
ब्लॉक सीएमएचओ ने शुरू की जांच
कैथवाडा अस्पताल में लापरवाही का प्रकरण सामने आते ही भरतपुर सीएमएचओ लक्ष्मण सिंह के निर्देश पर ब्लाक सीएमएचओ डॉ. मयंक शर्मा ने राजकीय अस्पताल पहुंचकर प्रसूता सहित प्रसूता के परिवारजनों सहित तैनात स्टाफ से पूछताछ करने के बाद बयान दर्ज किए तथा अस्पताल में तैनात स्टाफ को लापरवाही के लिए जमकर लताड़ लगाते हुए चेतावनी दी गई है। ब्लॉक सीएमएचओ ने बताया कि जांच निष्पक्ष रुप से की जाएगी। लापरवाह और दोषी चिकित्सकों के विरुद्ध नियम अनुसार विभागीय कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद की जाएगी।
इनका कहना
सूचना मिलते ही तुरंत प्रभाव से ब्लॉक सीएमएचओ मयंक शर्मा को निर्देश दिए गए हैं स्टाफ में पहुंचकर प्रसूता को भर्ती कर लिया है। तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लक्ष्मण सिंह. सीएमएचओ भरतपुर।