...अगर जांच करें तो निकलेगा बड़ा फर्जीवाड़ा राजस्थान के अन्य जिलों की तुलना आगरा-बीकानेर हाईवे पर जयपुर से आगरा का सड़क मार्ग राजस्थान रोडवेज के लिए सबसे ज्यादा कमाई वाले मार्गों में शामिल है। यहां इस मार्ग से होकर बड़ी संख्या में उत्तरप्रदेश व राजस्थान की प्राइवेट बसों का भी संचालन किया जाता है। ऐसे में इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद यह भी संभव है कि और भी जांच की जाए तो ऐसे और खुलासे हो सकते हैं। साथ ही परिवहन विभाग को राजस्व की आय की भी प्राप्ति हो सकती है।
दो साल पहले भी आगरा में भी पकड़ा जा चुका मामला करीब दो साल पहले भी आगरा में भी इस तरह का मामला पकड़ा गया था। जयपुर से आगरा जा रही फर्जी नंबर प्लेट लगाई प्राइवेट बस को पुलिस ने चालक सहित पकड़ा था। बस मालिक मौके से फरार हो गया था। बस मालिक मथुरा का कोई चौधरी बताया गया था। जबकि जिस नंबर प्लेट की बस थी, वह नंबर प्लेट की बस नाकारा घोषित हो चुकी थी।