-55 हजार आवासीय व व्यावसायिक परिसर
-11 हजार व्यावसायिक
-44 हजार आवासीय
80 रुपए से पांच हजार रुपए तक शुल्क निर्धारित 300 वर्गमीटर आवासीय मकान के 80 रुपए प्रतिमाह, 300 वर्गमीटर से बड़े मकान पर 150 रुपए प्रतिमाह, छोटी दुकान 250 रुपए, छात्रावास एक हजार रुपए प्रतिमाह, रेस्टोरेंट एक हजार रुपए प्रतिमाह, होटल व रेस्टोरेंट 1500 रुपए, व्यावसायिक कोचिंग, स्कूल, बैंक, बीमा ऑफिस 700 रुपए प्रतिमाह, निजी स्कूल एक हजार रुपए प्रतिमाह, निजी कोचिंग संस्थान 5 हजार रुपए प्रतिमाह, क्लीनिकल एक हजार रुपए, क्लीनिक, डिस्पेंसरी 50 बेड तक 2000, क्लीनिक, डिस्पेंसरी 50 से अधिक 4000, इंडस्ट्रीज, वर्कशॉप 750 रुपए प्रतिमाह, मैरिज होम दो हजार रुपए प्रतिमाह, तीन हजार रुपए वर्गमीटर से अधिक पर दो हजार रुपए प्रतिमाह, इससे अधिक पर पांच हजार रुपए प्रतिमाह शुल्क लिया जाएगा।
2022 की जिस बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था, हमने उस समय भी भाजपा के सभी पार्षदों के साथ विरोध किया था, लेकिन कांग्रेस के मेयर ने मंत्री के दबाव के साथ काम करते हुए आयुक्त पर दबाव बनाया। यह फाइल चलवा दी। जब इतनी रकम में सफाई कंपनी कचरा संग्रहण कर रही है तो व्यर्थ में जनता पर बोझ डालना उचित नहीं है। हमारा बोर्ड आने पर इन सभी समस्याओं को खत्म कराया जाएगा।
रूपेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम