गार्ड भी नहीं दे सका था जानकारी पुलिस पूछताछ के दौरान सांसद कोली का गार्ड भी पूरी जानकारी नहीं दे सका था। घटना के वक्त मौके पर पहुंचे तत्कालीन एसपी गार्ड को अपने साथ ले गए और उससे घटना की जानकारी ली, लेकिन गार्ड रात में हुई घटना की पूरी जानकारी नहीं दे सका। गार्ड हमलावरों की गाड़ी के नंबर भी नहीं बता सका था। हालांकि गार्ड ने गाड़ी तिरछी खड़ी होने के कारण नंबर नहीं देख पाया बताया था। खास बात यह है कि पुलिस को यहां न तो गाड़ी के टूटे कांच का कोई टुकड़ा मिला और न ही किसी ग्रामीण ने घटना के बारे में जानकारी दी।
पीए ने तहरीर में यह दी थी जानकारी सांसद के पीए दीपक ने सांसद पर हुए हमले के मामले में तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि घटना 27 मई की रात्रि करीब 11.55 बजे हुई, जब वह आरबीएम अस्पताल से लौट रही थीं। तहरीर में बताया था कि सांसद भरतपुर से वाया हंतरा होते हुए वैर सीएचसी का निरीक्षण करने जा रही थीं। गाड़ी दीपक चला रहा था। धरसोनी गांव से आगे वैर रोड पर पहले से खड़ी एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में सवार पांच-छह अज्ञात जनों ने सांसद की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। गाड़ी नहीं रोकी तो धरसोनी गांव की ओर वापस घुमाया तो बदमाशों ने गाड़ी पर पत्थर व सरिया से हमला किया। इससे गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया। यहां शेर सिंह जाट मिला, जिसने थाने पर घटना की सूचना दी।
दो बार हुआ सांसद पर हमला - सांसद कोली पर पहला हमला 27 मई 2021 की रात करीब 12 बजे हलैना थाना क्षेत्र में वैर रोड पर हुआ था। इसमें उनकी कार पर अज्ञात जनों ने पत्थर फेंके, जिसमें उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया, जबकि हमलावर एक गाड़ी से भाग निकले।
- सांसद कोली पर दूसरा हमला 10 नवम्बर 2021 की रात उनके बयाना स्थित घर पर हुआ। हमले में उन्होंने बाहर फायरिंग होने की बात कही, जिसे एसओजी ने अपनी जांच-पड़ताल में खारिज सिरे से खारिज कर दिया। इसमें उनके आवास पर धमकी भरा पत्र व चला हुआ कारतूस मिला था।
इनका कहना है -ऐसा नहीं है कि सिक्योरिटी मिलने के बाद मैं चुप हो गई हूं। हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उन्हें बताया गया कि राजस्थान सरकार ने एसओजी को जांच दे दी, इसके बाद भी हमलावरों की पहचान नहीं होना गलत है। हाल ही में एसओजी से भी इस संबंध में बात कर हमलावरों को गिरफ्तार की बात कही है, लेकिन एसओजी ने कड़ी नहीं जुडऩे की बात कही है। एसओजी से इस मामले में निष्पक्षता से जांच कर हमलावरों का खुलासा करने की मांग की है।
- रंजीता कोली, सांसद भरतपुर
-सांसद पर हमले के आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
- प्रसन्न कुमार, आईजी भरतपुर