scriptरेलवे मजदूर संघ ने सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर जमाया कब्जा | Railway workers union occupied the post of secretary and treasurer | Patrika News

रेलवे मजदूर संघ ने सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर जमाया कब्जा

locationभरतपुरPublished: Jan 28, 2020 10:18:34 pm

Submitted by:

rohit sharma

भरतपुर रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे संस्थान का मंगलवार को चुनाव आयोजित हुआ।

रेलवे मजदूर संघ ने सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर जमाया कब्जा

रेलवे मजदूर संघ ने सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर जमाया कब्जा

भरतपुर. भरतपुर रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे संस्थान का मंगलवार को चुनाव आयोजित हुआ। चुनाव को लेकर रेलवे कर्मचारियों में भारी उत्साह दिखा और सुबह से ही मतदान के लिए कतार दिखी। चुनाव में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने कई पदों पर कब्जा जमाया है।

चुनाव में रेलवे मजदूर संघ ने सचिव पद पर जितेन्द्र सिंह चाहर एवं कोषाध्यक्ष पर मुकेशचंद सैनी विजयी रहे। जबकि सदस्य पद पर दिनेशचंद मीणा, जगदीश चंद बघेल, मेघ सिंह, विक्रम सिंह को जीत हासिल हुई है। चुनाव कोटा से आए चुनाव अधिकारी आरके असवाल एवं मनोज कुलश्रेष्ठ, मुकुट शर्मा ने चुनाव संपन्न कराए। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष केके सिंह यादव, मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष एवं शाखा सचिव बनय सिंह धावई, उपाध्यक्ष राकेश कुमार राजौरिया, सह सचिव महामाया सिंह, शिवचरन, विजय सिंह, सुरेश मदेरणा, लक्ष्मण सिंह, पूरन सिंह आदि पदाधिकारियों ने जीत पर बधाई दी। इस मौके पर कान्हा ठाकुर, कन्हैया, पूरन सिंह, धर्म सिंह, प्रकाश बघेल, दुर्योधन, जितेन्द्र कुमार, रमाकांत, विनय कटियार आदि कर्मचारी मौजूद थे।
चुनाव को लेकर रही गहमागहमी


रेलवे संस्थान के चुनाव को लेकर सुबह से ही स्टेशन परिसर में गहमा-गहमी रही। चुनाव में लड़ रहे प्रत्याशी और उनके संगठन के पदाधिकारी उनके पक्ष में मतदान के लिए अपील करते दिखे। रेलवे संस्थान के बाहर कर्मचारियों की भारी भीड़ रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो