भरतपुर

गर्भ में बच्चे की धड़कन सुनी और …बता दी बेटी, फिर यूं चला फर्जी भ्रूण जांच का गंदा खेल

गर्भ में बच्चे की धड़कन सुनी और …बता दी बेटी, फिर यूं चला फर्जी भ्रूण जांच का गंदा खेल
 

भरतपुरJun 25, 2018 / 09:53 pm

rohit sharma

Fetal Gender screening Test

भरतपुर ।
राजस्थान पीसीपीएनडीटी टीम ने यूपी के आगरा में फर्जी भ्रूण परीक्षण करने वाली महिला और एक दलाल को दबोचा है। महिला को आठ माह पहले भी टीम ने पकड़ा था। जेल से आने पर उसने ठिकाना बदला और फिर दोबारा दलालों के साथ फर्जी भ्रूण जांच का काम शूरू कर दिया।
आरोपिता फीटल डॉप्लर से गर्भ में पल रहे बच्चे की धडक़न बताती थी कि गर्भ में बेटी है या बेटा । आरोपिता पहले किसी निजी अस्पताल में नर्स थी। फिर नर्स की नौकरी छोडक़र फर्जी भ्रूण परीक्षण करने का काम शुरू कर दिया। पीसीपीएनडीटी टीम का 37 वां इंटरस्टेट डिकाय कार्रवाई है।
एनआरएचएम एमडी व राज्य समुचित प्राधिकरण पीसीपीएनडीटी के अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि आगरा के टेढ़ी बगिया, जलेसर रोडनिवासी रूखसार पत्नी अरमान और मथुरा निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र जगपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। किराए के मकान में रुखसार फीटल डॉप्लर से फर्जी तरीके से भ्रूण परीक्षण करके ठगी करती थी। आपको बता दें कि पीसीपीएनडीटी की यह 120 वीं डिकाय कार्रवाई है।
 

20 दिन की छानबीन, फिर छापेमारी

करीब 20 दिन पहले पीसीपीएनडीटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ दलाल भरतपुर व महवा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को आगरा में ले जाकर भ्रूण जांच करवाते हैं। जिसकी तस्दीक कराई गई। इसके बाद भरतपुर की डिकाय गर्भवती महिला के जरिए दलाल देवेन्द्र से संपर्क किया गया। भ्रूणलिंग का सौदा 40 हजार रुपए में हुआ।
सोमवार सुबह डिकाय गर्भवती व सहयोगी को दलाल देवेन्द्र महवा से बस के माध्यम से आगरा ले गया। टेढ़ी बगिया में जलेसर रोडपर किराए के मकान में डिकाय महिला को लेकर पहुंचे। मकान में पहले से रुखसार ने गर्भ में पल रहे बच्चे की धडक़न फीटल डॉप्लर से महिला के पेट पर फिराया और कहा कि गर्भ में बेटी है। इस पर रूखसार व देवेंद्र को पकड़ा लिया। इसी टीम ने रुखसार को पहले भी 4 अक्टूबर 2017 को डिकाय कार्रवाई करके पकड़ा था। जेल से आते ही रूखसार ने ठिकाना बदला और फिर से यह काम शुरू कर दिया।
इस मामले में अतिरित पुलिस अधीक्षक पीसीपीएनडीटी रघुवीर सिंह ने बताया कि इस कार्रवाईमें सीआई सीताराम, मुख्य आरक्षी डालचंद, सिपाही विजयपाल व लालूराम, भरतपुर पीसीपीएनडीटी समन्वयक प्रवीण कुमार, दौसा के मुनेन्द्र कुमार, धौलपुर के पंकज शुक्ला एवं दौसा में डाटा प्रबंधक अमित राठौड़ शामिल रहे।

Home / Bharatpur / गर्भ में बच्चे की धड़कन सुनी और …बता दी बेटी, फिर यूं चला फर्जी भ्रूण जांच का गंदा खेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.