भरतपुरPublished: Oct 08, 2023 11:47:03 am
Kirti Verma
Rajasthan Election 2023 : आचार संहिता की स्थिति अब ‘कभी भी’ मोड में पहुंच गई है, लेकिन इससे पहले ही चुनावी शोरगुल खूब हो रहा है।
भरतपुर Rajasthan Election 2023 : आचार संहिता की स्थिति अब ‘कभी भी’ मोड में पहुंच गई है, लेकिन इससे पहले ही चुनावी शोरगुल खूब हो रहा है। कांग्रेस नेता कॉलर ऊंची करके यह बताने की फिराक में हैं कि हमने विकास के बहुतेरे काम कराए हैं। उधर, सत्ता से बाहर बैठी भाजपा मोदी नाम के सहारे चुनावी मैदान में है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भरतपुर के दौरे पर यह बात अच्छी तरह बता चुके हैं।