scriptसरकार ने नहीं सुनी तो भगवान की शरण में पहुंचे ये कर्मचारी और किया कुछ ऐसा… | Rajasthan State LHV ANM Association protest against government | Patrika News

सरकार ने नहीं सुनी तो भगवान की शरण में पहुंचे ये कर्मचारी और किया कुछ ऐसा…

locationभरतपुरPublished: Oct 05, 2018 02:29:21 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan hindi news

सरकार ने नहीं सुनी तो भगवान की शरण में पहुंचे ये कर्मचारी और किया कुछ ऐसा…

भरतपुर. जिले में राजस्थान राज्य एलएचवी एएनएम एसोसिएशन की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर सरकार की सद्‌बुद्धि के लिए हवन कर धरना प्रदर्शन किया गया। इतना ही नहीं एसोसिएशन के सदस्यों ने जिला कलेक्टर संदेश नायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कर्मचारियों के अनेक मांगो को शामिल किया जैसे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लेवल 10 में एवं महिला स्वास्थ्य दर्शिका को लेवल 11 में रखा जाने बाबत, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता से महिला स्वास्थ्य दर्शिका में महिला स्वास्थ्य दर्शिका से ब्लॉक सुपरवाइजर की पदोन्नती बाबत, जून 2018 में निकाली गई भर्ती में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों में बढ़ोतरी भागवत निकाली गई भर्ती की काउंसलिंग जल्द से जल्द कर जल्द नियुक्ति देने, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नर्स वित्तीय में प्रमोशन करने के लिए वेतन कटौती सातवें वेतन का एरियर की समस्याओं के समाधान करने के लिए भी कहा गया है। न्यू पेंशन योजना को पुरानी पेंशन योजना में बदलने बाबत उप स्वास्थ्य केंद्रों का समय एक बारी तथा ड्रेस हल्का गुलाबी करने के लिए लिखा गया है। अतिरिक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं जैसे गैर नोटिफाइड पदनाम को समाप्त कर मूल कैडर से समायोजित करने के लिए भी लिखा है। जिन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानांतरित के विरुद्ध कोर्ट से स्टे लिया है। उन सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द जॉइनिंग करने के लिए ज्ञापन में लिखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो