तीन घंटे की समझाइश से निकली सुलह
- कैबीनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने दूर कराए गिले-शि कवे
- सेह गांव के जाटव और गुर्जर समाज में हुआ था अंबेडकर जयंती पर विवाद
भरतपुर
Published: April 24, 2022 08:05:09 pm
भरतपुर . कुम्हेर क्षेत्र के गांव सेह में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर निकली शोभायात्रा के दौरान जाटव और गुर्जर समाज के बीच उपजा विवाद रविवार को सुलझ गया। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र ने सर्किट हाउस में करीब तीन घंटे तक दोनों समाज के लोगों को समझाकर सुलह का रास्ता निकाला।
मंत्री सिंह ने दोनों समाज के लोगों को समझा कर भाईचारा कायम रखने की नसीहत दी। इस दौना दोनों पक्षों का समझाकर राजीनामा कराया गया। साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी भी पक्ष की ओर से कोई विवाद या झगड़ा किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने बताया कि 14 अप्रेल को हुए विवाद के बाद प्रशासन ने अपनी ओर से माहौल को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन रविवार को गांव के गुर्जर और जाटव समाज के प्रबुद्ध लोगों को एक साथ बिठाकर आपसी झगड़े को शांत करने के लिए रजामंद कर दिया। दोनों पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से और भाईचारे के साथ रहने को सहमत हैं। मंत्री सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने गांव की कुछ समस्याएं भी बताई हैं। इनमें मुख्य रूप से बिजली एवं चंबल का पानी आदि शामिल हैं। इनका जल्द ही समाधान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह भी जल्द ही गांव जाएंगे और सभी ग्रामीणों से मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि 14 अप्रेल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के अवसर पर गांव में पथराव हो गया था। गुर्जर और जाटव समाज के लोगों के बीच मारपीट भी हो गई थी। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गांव के जाटव समाज के सैकड़ों लोग बच्चों और मवेशियों के साथ भरतपुर कलक्ट्रेट पहुंचे थे, जिन्हें बाद में जिला कलक्टर ने समझाइश कर वापस गांव भेज दिया था।
प्रो. अरविंद वर्मा ने बताया कि सेह के सभी लोगों ने सर्किट हाउस में पंचायत कर सभी सामाजिक आयोजनों और राष्ट्रीय पर्वों पर साझा रूप से सहभागिता करने का निर्णय लिया। यह भी तय हुआ कि इन आयोजनों में किसी भी तरह का व्यवधान पैदा नहीं होने दिया जाएगा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध चार मुकदमे दर्ज करा रखें हैं, उनकी भी वापसी होगी। अन्य मुद्दों के निस्तारण के लिए सेह में आगामी समय में सर्वजातीय बैठक की जाएगी।

तीन घंटे की समझाइश से निकली सुलह
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
