script

मनरेगा योजना में पकड़ा घोटाला, 18 लाख रुपए की वसूली

locationभरतपुरPublished: May 30, 2020 05:33:36 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-लोकपाल की जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया निर्णय-कुम्हेर, डीग, पहाड़ी, कामां की ग्राम पंचायतों का है मामला

मनरेगा योजना में पकड़ा घोटाला, 18 लाख रुपए की वसूली

मनरेगा योजना में पकड़ा घोटाला, 18 लाख रुपए की वसूली

भरतपुर. जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत अनियमितता एवं अधिक राशि का भुगतान संबंधी प्राप्त शिकायतों की लोकपाल की ओर से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर 16 प्रकरणों में अवार्ड पारित कर 18 लाख 4 हजार 759 रुपए की वसूली की गई। जिला परिषद के लोकपाल मनरेगा डॉ. लक्ष्मीचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत खरैरी, नन्देरा, सहसन, सूरौता, मवई एवं नौनेरा के सरपंच एवं ग्राम सचिवों, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, कुम्हेर, डीग, कामां, पहाड़ी, सहायक अभियन्ता पंचायत समिति कुम्हेर, डीग, कनिष्ठ लिपिक तमरेर एवं रोजगार सहायक तमरेर तथा ग्राम सचिव सतवास, तमरेर से 18 लाख चार हजार 759 रुपए की शास्ति एवं अनुपातिक वसूली के लिए निर्देश विभागीय उच्चाधिकारियों को दिए गए। इससे नरेगा योजना के तहत की गई अनियमितताओं को रोका जा सकें तथा दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को गलतियों का आभास हो सकें और योजना संचालन में सुधार हो सकें। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मवई के सरपंच की ओर से भवन निर्माण पर 10 लाख 19 हजार 886 रुपए का निरर्थक व्यय किया गया क्योंकि निर्मित भवन का अभी तक उपयोग प्रारम्भ नहीं हुआ है भवन अनुपयोगी होने की स्थिति में व्यय राशि सरपंच ग्राम पंचायत मवई से वसूली का अवार्ड पारित किया गया। इसी प्रकार सरपंच ग्राम पंचायत दांदू की ओर से सामान सप्लाईकर्ता से मिलीभगत कर पशु आश्रय स्थलों की सामग्री राशि का भुगतान प्राप्त कर लिया परन्तु लाभार्थियों को नहीं दिया। जांच प्रारम्भ होने पर सरपंच ने दो लाभार्थियों को 68 हजार रुपए का भुगतान कर दिया, शेष तीन लाभार्थियों की अनुमानित 90 हजार की राशि सरपंच से दिलवाने का अवार्ड पारित किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सहसन एवं ग्राम पंचायत दांदू की अनुमोदित सामान सप्लाईकर्ता फर्मों को ब्लैक लिस्ट करने के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत तमरेर के दो नरेगा मजदूरों का भुगतान कार्यकारी एजेंसी ने किसी अन्य के खाते में जमा कर दिया तथा संबंधित श्रमिक एक वर्ष तक परेशान रहे। उनकी विस्तृत जांच कर 17 हजार 562 रुपए का भुगतान सही श्रमिकों को कराया गया। भिन्न-भिन्न शिकायतों के अनुसार मनरेगा कार्यों पर अनियमितता पाए जाने के कारण विकास अधिकारी कामां, बयाना, रूपवास, सहायक अभियन्ता कामां, बयाना, डीग, कनिष्ठ तकनीकी सहायक कामां, बयाना, डीग, रूपवास, लेखा सहायक पहाड़ी, सरपंच एवं ग्राम सचिव बागरैन, कनवाड़ा, सहसन, मवई, तमरेर, बहरारेखपुरा, दांदू, नौनेरा, गुनसारा के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही करने, चेतावनी देने एवं पर्यवेक्षीय लापरवाही मानकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश सक्षम अधिकारियों को दिए गए।
यहां कर सकते हैं शिकायत

नरेगा योजना के तहत यदि किसी प्रकार की शिकायत है अथवा रोजगार नहीं मिल रहा हो तो लोकपाल (मनरेगा) कार्यालय, मिनी सचिवालय, कमरा नम्बर 61 कलक्ट्रेट भरतपुर में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक से शिकायत कर सकते है अथवा मोबाइल नम्बर 9461642926 पर सूचित कर शिकायत का निराकरण कराएं।

ट्रेंडिंग वीडियो