आरोपी विधायक के रिश्तेदार थानाधिकारी पूरन चन्द ने बताया कि 26 मार्च को विधायक वाजिब अली का सम्मान समारोह कार्यक्रम नगर थाना के गांव बिडगवा से शुरू हुआ था। जो सीकरी पहुंचने पर सांय तक चला था। रैली के आयोजन में दहशत फैलाने के उद्देश्य तथा दबंगई दिखाने के लिए रामसिंहपुर पालकी निवासी इंजमाम व कस्बा सीकरी निवासी अज्जी उर्फ आजाद ने हथियारों से फायरिंग की। जिसका मामला दर्ज कर लिया। इसमें अज्जू विधायक का चाचा व इंजमाम चचेरा भाई लगता है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।