भरतपुर

22 साल से नहीं हुआ सड़क निर्माण, साढ़े तीन हजार लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार

भरतपुर. सम्भाग मुख्यालय भरतपुर शहर के बीचोंबीच बसी वार्ड नम्बर-18 की आदर्श कॉलोनी। जनप्रतिनिधि व प्रशासन शहर, गांव व जिले को विकसित करने के दावे करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आदर्श कॉलोनी में वर्ष 1996 के बाद से यानी करीब 22 साल से सड़क का निर्माण नहीं हुआ है।

भरतपुरDec 01, 2018 / 12:20 pm

shyamveer Singh

public problem

भरतपुर. सम्भाग मुख्यालय भरतपुर शहर के बीचोंबीच बसी वार्ड नम्बर-18 की आदर्श कॉलोनी। जनप्रतिनिधि व प्रशासन शहर, गांव व जिले को विकसित करने के दावे करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आदर्श कॉलोनी में वर्ष 1996 के बाद से यानी करीब 22 साल से सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। कॉलोनी के चांदपोल गेट से पाईबाग तक का पूरा रोड उखड़ा पड़ा है। जिस पर आए दिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार होता रहता है।
लोगों ने बार-बार सड़क निर्माण की मांग की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। अब इस कॉलोनी के करीब साढ़े तीन हजार लोगों ने विधानसभा चुनाव 2018 में 7 दिसम्बर को मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है। यहां के लोग जनप्रतिनिधयों व व्यवस्था से इस कदर खफा हैं कि कॉलोनी में एकजुट होकर प्रदर्शन किया, चुनाव बहिष्कार के जगह-जगह बैनर लगा दिए और लोगों को घर-घर जाकर चुनाव बहिष्कार के लिए बोल रहे हैं।
रोड नहीं तो वोट नहीं…
कॉलोनी के राजवीर चौधरी व सतीश ने बताया कि कॉलोनी में वर्ष 1996 से पहले सड़क निर्माण कराया गया था, उसके बाद आज तक कभी भी सड़क निर्माण का कार्य नहीं हुआ। यही वजह है कि चांदपोल गेट से पाईबाग तक का पूरा रोड उखड़ा पड़ा है। बरसात के मौसम में तो लोगों का पैदल व दुपहिया वाहन पर निकलना तक मुश्किल हो जाता है। गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को कॉलोनी में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और जगह-जगह ‘रोड नहीं तो वोट नहींÓ के बैनर लगा दिए। सतीश ने बताया कि जब तक कॉलोनी की सड़क का निर्माण नहीं कराया जाएगा तब तक कॉलोनीवासी मतदान नहीं करेंगे।
रिक्शा पलटा और टूट गया पैर
कॉलोनी की महिला बेअंत कौर ने बताया कि करीब पांच माह पहले वो रिक्शा में बैठकर घर आ रही थी। उसी दौरान टूटी सड़क में रिक्शा पलट गया और उनके सीधे पैर में फ्रेक्चर हो गया। बेअंत कौर ने बताया कि पैर का काफी उपचार करा लिया लेकिन अभी तक पैर पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया है। इसलिए न तो वो ठीक से बैठ पाती हैंं और न खड़ी हो पाती हैं। बेअंत कौर ने बताया कि यदि कॉलोनी की सड़क सही होती तो उनके साथ यह हादसा नहीं होता।

Home / Bharatpur / 22 साल से नहीं हुआ सड़क निर्माण, साढ़े तीन हजार लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.