अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई भरतपुर. नगर निगम प्रशासन की ओर से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में समझाइश का दौर जारी रहा। नगर निगम आयुक्त कमलराम मीना ने इस संबंध में अतिक्रमण दस्ते को निर्देश दिए है कि अस्थाई अतिक्रमण करने वाले स्थानों को चिन्हित कर सभी के साथ समझाइश करें और नहीं मानने वालों की लिस्ट बनाकर कार्यालय में प्रस्तुत करें। ताकि उन पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। निगम के दस्ते ने कुम्हेर गेट स्थित सब्जी मंडी के बाहर फल-सब्जी व अन्य ठेले वालों को समझाइश कर उन्हें सब्जी मंडी परिसर में अपने निर्धारित स्थानों पर ही सब्जी बेचने के लिए कहा है। रेडक्रॉस सर्किल पर भूसा व्यवसाइयों को लोहागढ़ स्टेडियम में अपने वाहनों को खड़े रखने लिए समझाइश की है। इसी कड़ी में हीरादास सर्किल, बिजलीघर चौराहे, मथुरागेट व अन्य जगहों पर अस्थाई अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को समझाया गया है। आयुक्त कमलराम मीना ने बताया कि अस्थाई अतिक्रमण करने के कारण जाम लगने व दुर्घटना होने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। ऐसे बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर यह बेहद जरूरी है कि फु टपाथ पर रखकर सामान बेचने वालों को तुरंत हटाया जाए। आयुक्त मीना ने बताया कि समझाइश दौर के बाद नहीं मानने वाले लोगों को चिन्हित कर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।