भरतपुरPublished: Nov 13, 2023 10:22:51 am
santosh Trivedi
Vivah Shubh Muhurat 2023: देव उठनी एकादशी 23 नवंबर को 5 माह के चातुर्मास की अवधि पूरी हो रही है। इसी दिन श्रीहरि फिर योग निद्रा से बाहर आएंगे। इसी के साथ पिछले पांच माह से थमी शहनाइयां गूंजने लगेगी।
Vivah Shubh Muhurat 2023: देव उठनी एकादशी 23 नवंबर को 5 माह के चातुर्मास की अवधि पूरी हो रही है। इसी दिन श्रीहरि फिर योग निद्रा से बाहर आएंगे। इसी के साथ पिछले पांच माह से थमी शहनाइयां गूंजने लगेगी। नवंबर के शुरुआती 22 दिन तक विवाह का एक भी मुहूर्त नहीं है, 23 से 30 नवंबर तक यानी 8 दिन में विवाह के 6 शुभ मुहूर्त है। इनमें 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी को स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त रहेगा। 29 जून को श्रीहरि विष्णु योग निद्रा में चले गए थे। इसी दिन से चातुर्मास शुरू हो गए।