scriptSharadiya Navratri begins | कैलादेवी-झीलकावाडा लक्खी मेले में उमड़े दर्शनार्थी | Patrika News

कैलादेवी-झीलकावाडा लक्खी मेले में उमड़े दर्शनार्थी

locationभरतपुरPublished: Oct 15, 2023 11:26:55 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

शारदीय नवरात्र शुरू

कैलादेवी-झीलकावाडा लक्खी मेले में उमड़े दर्शनार्थी
कैलादेवी-झीलकावाडा लक्खी मेले में उमड़े दर्शनार्थी
बयाना. नवरात्र स्थापना के साथ ही रविवार को भरतपुर जिले का प्रसिद्व कैलादेवी-झीलकावाडा मेला शुरू हो गया। श्रद्वालुओं की ओर से शुभ मुर्हुत में घरों से लेकर मंदिर व सार्वजनिक स्थलों पर घट स्थापना की गई। इसके साथ ही मां कैलादेवी के भक्त 9 दिनों तक चलने वाले अंबे मां की उपासना में लीन नजर आएंगे। अब 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.