scriptइस साल अंतिम मुहूर्त 13 को, नए साल में 14 जनवरी के बाद गूंजेंगी शहनाई | Shehnai will resonate after January 14 in the new year | Patrika News

इस साल अंतिम मुहूर्त 13 को, नए साल में 14 जनवरी के बाद गूंजेंगी शहनाई

locationभरतपुरPublished: Dec 09, 2021 03:37:51 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-एक लग्न में हो रहीं दर्जनों शादियां, 14 दिसंबर के बाद लग जाएगा मलमास

इस साल अंतिम मुहूर्त 13 को, नए साल में 14 जनवरी के बाद गूंजेंगी शहनाई

इस साल अंतिम मुहूर्त 13 को, नए साल में 14 जनवरी के बाद गूंजेंगी शहनाई

भरतपुर. वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से वर्ष 2021 की शुरुआत में ज्यादातर शादियां स्थगित हो गई थीं। इसके कारण इस वर्ष कम मुहूर्त शेष होने से एक ही मुहूर्त में बड़ी संख्या में शादियां हो रही हैं। ऐसे में शहर के सामाजिक भवन, सामुदायिक भवन, मैरिज होम, होटल की न केवल एडवांस बुकिंग हो रही है बल्कि एक दिन में दो से तीन शादियां निपट रही हैं। वर्ष 2021 में विवाह का अंतिम मुहूर्त 13 दिसंबर को है। 14 दिसंबर के बाद शादियों की शहनाई सुनाई नहीं देगी, क्योंकि इस दिन के बाद से अगले एक माह के लिए मलमास लग जाएगा। इस अवधि में शादी ब्याह जैसे मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे। कम मुहूर्त होने के कारण शादी से जुड़े व्यावसायिक क्षेत्र के लोगों के चेहरों पर भी कोविड महामारी के बाद मुस्कान नजर आने लगी है। चाहे वे कैटरिंग के क्षेत्र से हो या डेकोरेशन, बैंड बाजा वाले हों या फूल बाजार समेत सभी व्यापारी खुश हैं। एक ही मुहूर्त पर इन दिनों अधिक शादियां हो रही हैं। 14 दिसंबर के बाद नए साल में शादियों के लिए 60 मुहूर्त मिलेंगे।
चातुर्मास में नहीं बजेगी शहनाई

वर्ष 2022 में जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक शादियों के मुहूर्त रहेंगे। इस दौरान अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने ऐसे रहेंगे, जिनमें चातुर्मास के कारण एक भी विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा। नए वर्ष में मार्च में विवाह के लिए दो ही मुहूर्त मिलेंगे। हालांकि अप्रेल से दिसंबर तक विवाह के कई मुहूर्त हैं।
नए साल में शादियों के लिए मुहूर्त

जनवरी: 22, 23, 24, 25 को शुभ मुहूर्त।

फरवरी: पांच, छह, सात, नौ, 10, 11, 12, 18, 19, 20 और 22 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त।
मार्च: मार्च माह में शादी के लिए केवल दो शुभ मुहूर्त हैं। इस महीने की चार और नौ तारीख को शादी करना शुभ रहेगा।

अप्रेल: 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27 तारीख।
मई: दो, तीन (अक्षय तृतीया), नौ, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा।

जून: एक, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 तारीख।
जुलाई: जुलाई महीने में विवाह करने के शुभ मुहूर्त चार, छह, सात, आठ और नौ तारीख को रहेंगे।

नवंबर: 25, 26, 28 और 29 तारीख।

दिसंबर: एक, दो, चार, सात, आठ, नौ और 14 तारीख को शुभ मुहूर्त रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो