scriptअफसर मांग रहे कालाबाजारी के साक्ष्य, अब दुकानदार नहीं दे रहे पक्के बिल | Shopkeepers are no longer paying confirmed bills | Patrika News

अफसर मांग रहे कालाबाजारी के साक्ष्य, अब दुकानदार नहीं दे रहे पक्के बिल

locationभरतपुरPublished: Apr 02, 2020 07:27:21 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-आटा, दाल समेत परचून के सामानों पर वसूले जा रहे अधिक दाम

अफसर मांग रहे कालाबाजारी के साक्ष्य, अब दुकानदार नहीं दे रहे पक्के बिल

अफसर मांग रहे कालाबाजारी के साक्ष्य, अब दुकानदार नहीं दे रहे पक्के बिल

भरतपुर. पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है। नियंत्रण पाने की दिशा में देशभर में लॉकडाउन घोषित है। ऐसी विकट परिस्थिति में जब पूरा तंत्र इससे निपटने में लगा हुआ है तो बाजार में खाद्य वस्तुओं के दामों में आग लगी हुई है। आटा, दाल और खाद्य तेलों के थोक भाव अनियंत्रित हैं। जबकि खुदरा के भाव कमर तोड़ते दिखाई पड़ रहे हंै। बाजार में कालाबाजारी इतनी बढ़ चुकी है कि पक्के बिल से माल ही बहुत कम मिल रहा है। कच्चे बिलों पर पर माल बेचा जा रहा है। रोचक बात यह है कि अफसर निर्धारित से अधिक मूल्य पर सामान मिलने की शिकायत पर साक्ष्य मांग रहे हैं। ऐसे में खुद अधिकारियों ने ही ऐसे कालाबाजारियों को बचाव का एक और उपाय तलाश कर दे दिया है। इसलिए ग्राहकों को पक्के बिल देना ही बंद कर दिया गया है। एक दुकानदार ने बताया कि सभी दालें 10 से 20 रुपए तक बढ़ गई हैं। दाल और आटे में दामों में तेजी सबसे ज्यादा है। खुदरा दुकानदारों का कहना था कि ये दाम थोक वालों ने बढ़ाए हैं। ट्रांसपोर्टेशन भी बढ़ गया है। इसके अलावा माल की आवक भी कम है। जबकि यह सबको पता होना चाहिए की आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से पूरी तरह बाहर रखा गया है। ट्रांसपोर्टेशन की सेवाओं को सरकार और प्रशासन ने कभी बाधित होने नहीं दिया।
प्रशासन ने तय की यह दर
सामग्री दर प्रति रुपए किलो
आटा 30
चीनी 40
दाल मूंग धोवा 125
दाल मूंग छिलका 115
दाल उड़द धोवा 110
दाल उड़द काली 105
दाल चना 65
दाल मसूर लाल 80
दाल मसूर काली 70
दाल अरहर 100
चावल बासमती 60
चावल परमल 40
सरसों तेल इंजन 110
इन अधिकृत किराना स्टोर्स से मंगवा सकते हैं होम डिलीवरी

मथुरा गेट, कृष्णा नगर क्षेत्र के लिए रामेश्वर दयाल एण्ड संस 9414376490, केएनजीडी मार्ट 8094777714, कूलवाल प्रोविजन स्टोर 9828472710, श्यामलाल जगदीश प्रसाद 6350262599, 9414209760। गोपालगढ क्षेत्र के लिए छोटेलाल गोपाल प्रसाद 9783038606, 8947828729, चौबुर्जा, गंगा मंदिर क्षेत्र के लिए प्रदीप जनरल स्टोर 9414023492, जामा मस्जिद क्षेत्र के लिए विश्म्भरदयाल सतीशचंद 9414877910, हरबक्स रेवतीलाल 9414042348, 9828400786,लक्ष्मण मंदिर क्षेत्र के लिए हरीबाबू प्रोविजन स्टोर 9461461960, 9785367544, अटलबंध क्षेत्र के लिए. विशनलाल महेन्द्र कुमार 9414376336, कोतवाली, कुम्हेर गेट क्षेत्र के लिए श्रीजी किराना एण्ड पूजन भण्डार डीगिया पंसारी 9414715230, 9413585473, जमुना प्रसाद एंड कृष्ण मुरारी 95888554120, कपूरचंद सतीशचंद 9461003005, वासन गेट क्षेत्र के लिए राकेश फैंसी स्टोर 9414024063, महाशक्ति किराना स्टोर 9461695781, रणजीत नगर क्षेत्र के लिए फतेहपुरिया जनरल स्टोर 9413836173, स्टेशन बजरिया क्षेत्र के लिए बालकिशन भगवानदास 9983822150, पवन कुमार सोनू कुमार 7976803029, महावीर प्रसाद राकेश कुमार 8058325143, अनाह गेट क्षेत्र के लिए लक्खो संतोष कुमार 9413306239, डीग रोड क्षेत्र के लिए रामस्वरूप विजय कुमार 9414228268 को चयनित किया है।
चेतावनी…तोड़ रही दम

परचून के सामान की दरों की सूची भी तय कर दी गई है। इस निर्धारित दर से अधिक अगर कोई सामान विक्रय करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ऐसा पिछले दिनों जिला कलक्टर निर्देशित कर चुके हैं। जिले के डीग कस्बे में हुई कार्रवाई के बाद काफी हद तक इस समस्या का निराकरण भी हुआ है, लेकिन जिले के हर कस्बे में स्थिति जस की तस बनी हुई है। बताते हैं कि कार्रवाई करने वाले खुद अधिकारी-कर्मचारी भी कालाबाजारी के कारण व लोगों के बारे में जानते हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। इसका दंश मध्यमवर्गीय परिवारों को झेलना पड़ रहा है।
निर्धारित मूल्य पर मिलेगा हैण्ड सेनेटाइजर

भरतपुर. जिला आबकारी विभाग की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्धारित मूल्य पर राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स से निर्मित हैण्ड सेनेटाइजर उपलब्ध होगा। जिला आबकारी अधिकारी सत्यनारायण परेबा के अनुसार सरकारी विभाग, निजी फर्म, सरकारी व निजी चिकित्सालय, मेडीकल स्टोर व अनुज्ञाधारियों की ओर से ऑन लाइन चालान जमा होने पर 37.50 रुपए में हैण्ड सेनेटाइजर वितरित किया जाएगा। इसका वितरण मुख्यालय पर रीको इण्डस्ट्रीज एरिया स्थित गोदाम से होगा।
-कोई भी व्यापारी कालाबाजारी नहीं कर रहा है, बल्कि ऐसे माहौल में जनता के साथ हैं। दुकानदार को जो माल मिल रहा है वह उसी हिसाब से विक्रय कर रहा है। अगर प्रशासन को लगता है कि कालाबाजारी हो रही है तो उन्हें कार्रवाई की जानी चाहिए।
भगवानदास गोयल
शहर अध्यक्ष व्यापार महासंघ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो